Image Slider





-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कंपनी की तलाश शुरू की, कंपनियां 26 तक कर सकती हैं आवेदन

उदय भूमि
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार शहर को साफ सुथरा रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। अब हर घर से कूड़ा उठाने सहित शहर की सफाई की व्यवस्था जल्द दुरुस्त होगी। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एकीकृत मैकेनिकल व मैनुअल स्वीपिंग व्यवस्था लागू किए जाने के लिए कंपनी की तलाश की जा रही है। कंपनियां 26 नवंबर तक आवेदन कर सकती हैं। प्राधिकरण इस पर 242 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

ग्रेटर नोएडा की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की तैयारी है। शहर को जोन में बांटकर साफ-सफाई कराई जाएगी। एक जोन में एक ही कंपनी कूड़ा उठाने और सफाई की पूरी जिम्मेदारी संभालेगी। अभी पांच कंपनियों के पास साफ सफाई की व्यवस्था की जिम्मेदारी है। शहर के कुछ प्रमुख सेक्टरों को छोड़ दें तो ज्यादातर सेक्टरों में कूड़ा उठाने की व्यवस्था नहीं है। इस समस्या को देखते हुए अब प्राधिकरण ने एक नई योजना बनाई है। इसके तहत अब प्रत्येक सेक्टर की साफ-सफाई, डोर टू डोर कूड़ा उठाने, पत्तियों एवं मलबा उठाने की जिम्मेदारी एक ही कंपनी को दी जाएगी। इससे पूरे सेक्टर में एक ही एजेंसी काम करेगी। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करना आसान हो जाएगी। अभी अलग- अलग काम के लिए अलग अलग एजेंसी होने पर एजेंसियां एक दूसरे पर जिम्मेदारी टाल देती हैं।

प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक साफ सफाई करने वाली एजेंसी कूड़े को कूड़ा निस्तारण केंद्र तक पहुंचाएगी। ग्रेटर नोएडा में इन दिनों साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सेक्टरों और वहां के ब्लाक में कई-कई दिन तक कूड़ा नहीं उठाया जाता है तो कई-कई दिन तक झाडू नहीं लगाई जाती है। शहर के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रत्येक सेक्टर और ब्लाक से समस्याएं पोस्ट की जाती रहती हैं। मगर फिर भी शहर की साफ सफाई को दुरुस्त नहीं किया जा पा रहा है। इस समस्या को देखते हुए अब प्राधिकरण ने एक नई योजना बनाई है। नई व्यवस्था में यदि लापरवाही बरती जाती है तो उस पर कार्रवाई भी हो सकेगी।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||