• झारखंड से अफीम लेकर दिल्ली बॉर्डर पर करनी थी सप्लाई, 25 लाख की अफीम बरामद
उदय भूमि
गाजियाबाद। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद कहर बनकर टूट रही है। झांरखड से तस्करी के लिए भले ही अपने पैंतरे बदल लें, मगर क्राइम ब्रांच की टीम ने उनके सभी पैंतरों से पहले ही वाकिफ है। इन दिनों क्राइम ब्रांच की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को उनकी सही जगह पहुंचा रही है। पिछले कुछ से लगातार हो रही कार्रवाई से तस्करों का माल उनके स्थान पर पहुंचने से पहले ही क्राइम ब्रांच की टीम ने जब्त कर रही है। इसी क्रम में एक बार फिर से क्राइम ब्रांच की टीम ने झारखंड से गांजा तस्करी करने वाले अंतर्राज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 25 लाख की अफीम बरामद किया है।
लोहिया नगर स्थित अपने कार्यालय में गांजा तस्करी की घटना का खुलासा करते हुए एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने पलामू (झारखण्ड) से तस्करी कर लाई जा रही 1.054 किलोग्राम अफीम सहित अंतर्राज्जीय तस्कर ज्ञान चन्द्र यादव पुत्र मोहन यादव निवासी ग्राम शिकदा मनातु जिला पलामू झारखंड को लोनी बॉर्डर के बंद फाटक से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर हाइस्कूल पास है और घर पर ही खेतीबाड़ी करता है।
जिसमें अधिक कमाई न होने के कारण इसी मुलाकात गांव के रहने वाले पिंटू यादव से हुई। जहां पिंटू यादव ने बताया कि झारखंड से दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा व पंजाब में अफीम तस्करी करने पर एक बार सप्लाई के 20 हजार रुपये मिलेंगे। जिस पर ज्ञानचंद्र यादव तैयार हो गया। एक, दो बार किसी दुसरे व्यक्ति के साथ वह गाजियाबाद, दिल्ली, एनसीआर, पंजाब व हरियाणा में गांजा सप्लाई करने लगा। जिसमें उसे अधिक कमाई भी होने लगी। उसके बाद वह खुद ही झारखंड से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली एनसीआर में जाकर अफीम तस्करी करने लगा। आरोपी को जितनी डिमांड मिलती, उतना माल लेकर वह बस व ट्रेन बदल कर बताए गए स्थान पर पहुंच जाता था।
माल देने वाली जगह का पहले ही जगह और समय दोनों फाइनल कर लेते थे और जब तक बताए गए स्थान पर पहुंच नही जाते थे, तब तक अपना मोबाइल बंद करके रखते थे। एडीसीपी क्राइम ने बताया पकड़ा गया तस्कर रात को अफीम सप्लाई के लिए दिल्ली बॉर्डर पर देने के लिए आया हुआ था। आरोपी पिछले करीब एक वर्ष से लगातार अफीम तस्करी कर रहा था। आरोपी से पूछताछ में कई और जानकारी मिली है, जिस पर टीम काम कर रही है। जल्द ही तस्करी से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||