बिहार विधानमंडल शीतकालीन सत्र में आरक्षण के मुद्दे की गूंज. तेजस्वी ने आरक्षण सीमा बढ़ाने के लिए कमिटी बनाने की मांग की. तेजस्वी यादव ने अब 75-25 की जगह 85-15 का फॉर्मूला बताया.
पटना. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार आरक्षण का मुद्दा उठा रहे हैं. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन और तीसरे दिन उन्होंने लगातार इस पर बात की और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से इसपर कमिटी गठित करने का आग्रह किया. खास बात यह कि इस बार उन्होंने अपनी डिमांड और बढ़ा दी और 85-15 का फॉर्मूला लागू करने की मांग की. बता दें कि विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान दूसरे दिन इस बात को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी में थोड़ी बहसबाजी भी हुई थी. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमें सिर्फ यह चिंता है कि आरक्षित जाति को आरक्षण का लाभ मिले. आइये जानते हैं कि आखिर तेजस्वी यादव का तर्क क्या है और उनकी मंशा क्या है?
दरअसल, बिहार विधानसभा उपचुनाव के बाद तेजस्वी यादव ने आरक्षण के मुद्दे को उठाते हुए नया ट्विस्ट देने की कोशिश की है. उनका कहना है कि कि बहुजनों की आबादी 85% से ज्यादा है, इसलिए सरकार नया विधायक लाकर उन्हें कम से कम 85% आरक्षण की सुविधा दें. तेजस्वी यादव का तर्क है कि नीतीश कुमार की सरकार वंचित जातियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 85% आरक्षण देने के लिए जो नया विधेयक लाए उसमें अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईबीसी) के लिए कोटा हो.
तेजस्वी क्यों कर रहे 85-15 की मांग?
तेजस्वी यादव का यह भी लॉजिक है कि विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव इसकी पहल करें और विधेयक लाने के लिए कमिटी बनाएं. इसके बाद नीतीश सरकार से विधेयक लाने के लिए कहें. तेजस्वी ने आग्रह करते हुए कहा कि एक समिति समिति गठित की जाए और इस समिति को एक नया विधेयक लाने दिया जाए, जिसमें एससी-एसटी, ओबीसी-ईबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए संयुक्त रूप से 85% कोटा निर्धारित हो. उन्होंने कहा कि बिहार को एक नया उदाहरण स्थापित करने दें और 85-15 का फार्मूला लागू करने दें.
तेजस्वी ने की कमिटी गठित करने की मांग
तेजस्वी यादव का कहना है कि नीतीश कुमार की सरकार सदन की एक समिति गठित कर 50% कोटा बढ़ाने की सिफारिश करने पर सहमत होती है तो वह उसकी पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोगों को उनकी जब सरकार थी तो 17 महीने के छोटे से कार्यकाल में आरक्षण के विस्तारित सीमा को लागू किया. तेजस्वी का यह भी कहना है कि इसके लिए वह क्रेडिट की होड़ में नहीं लगेंगे सिर्फ उनकी चिंता बहुजन समाज को उसका अधिकार मिलने को लेकर है.
आरक्षण की सीमा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का है निर्देश
बता दें कि बिहार में जब महागठबंधन की सरकार थी और तो जाति आधारित घटना करवाने के बाद बिहार में आरक्षण का दायरा 75% किया गया था. इसमें 10% आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों वाला आरक्षण भी शामिल था. इसके बाद गठबंधन की सरकार ने लगातार या दबाव बनाया था कि आरक्षण संशोधन को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए. इसके लिए प्रस्ताव भी दिया गया था, लेकिन इस बीच पटना हाई कोर्ट ने 50% से अधिक आरक्षण की सीमा पर को रोक लगा दी थी.
क्या कहते हैं सियासत के जानकार?
बिहार में आरक्षण का मुद्दा हमेशा से दुधारू गाय की तरह रहा है. यहां राजनीतिक दल इसको लगातार भुनाते रहे हैं और इसके दम पर सरकारें भी बनाई हैं. अब नये सिरे से जब तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को उठाया है और 85-15 का फॉर्मूला दिया है तो इसको लेकर वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार शर्मा कहते हैं कि उपचुनाव में हार के बाद तेजस्वी यादव अपनी पॉलिटिक्स को नया मोड़ देने चाहते हैं. यह कुछ-कुछ यूपी में अखिलेश यादव की पीडीए-यानि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक कॉंबिनेशन की बात कर रहे हैं. संकेत शायद यही है कि वह लालू यादव के पुराने फॉर्मूले पर आगे बढ़ सकते हैं और संभव है कि अपनी एटूजेड की राजनीति से थोड़ा किनारा करते हुए दिख जाएं तो हैरानी नहीं होगी.
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 14:28 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||