अलीगढ़. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने 31 साल बाद इतिहास रच दिया है. बीजेपी के ठाकुर रामवीर सिंह ने उपचुनाव में मुस्लिम बहुल इस सीट पर 144000 वोटों से जीत दर्ज की है. जबकि सपा समेत 11 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. यानि 11 मुस्लिम उम्मीदवारों को कुल वैध वोट का 1/6 वां हिस्सा भी नहीं मिला जबकि कुंदरकी विधानसभा में 60 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं.राजनीति के जानकारों के अनुसार विकास, सुशासन और सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ भाजपा ने न केवल परंपरागत वोट बैंक को साधा, बल्कि मुस्लिम समुदाय का भरोसा भी जीतने में कामयाबी रही. यह जीत क्षेत्रीय राजनीति में बदलाव के संकेत देती है और भाजपा की सामाजिक समीकरण साधने की रणनीति की सफलता को उजागर करती है. लोकल 18 की टीम ने इन्ही समीकरण पर राजनीति विशेषज्ञ और स्थानीय नेताओं से बात की.
लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए राजनीतिक विशेषज्ञ मोहम्मद कामरान ने बताया कि यकीनन जिस तरह के नतीजे सामने आए हैं वह अचंभित करने वाले हैं. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट को मुस्लिम बहुल विधानसभा सीट कहा जाता है. इस विधानसभा सीट पर करीब सवा 2 लाख मुस्लिम मतदाता है. लेकिन इस बार जिस तरह बीजेपी के रामवीर सिंह जीते हैं. वह अपने आप में एक बड़ी बात है. सवाल यह भी खड़ा होता है कि इस सीट पर आखिर ऐसी क्या बात थी जो मुसलमानो ने समाजवादी पार्टी को वोट नहीं दिया. यहां अखिलेश यादव का पीडीए का फार्मूला कहीं ना कहीं फेल हुआ है. इधर भारतीय जनता पार्टी का सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का जो नारा था वह कुंदरकी विधानसभा सीट पर सही साबित हुआ है. मुझे लगता है कि कुंदरकी विधानसभा के जो नतीजे हैं वह 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव, मायावती, आम आदमी पार्टी और आज समाज पार्टी को सोचने पर मजबूर करेंगे. अगर मुस्लिम वोट बीजेपी के पास जा रहा है तो उत्तर प्रदेश के अंदर 2027 में बड़ा फेयरवेल देखने को मिलेगा.
सिर्फ गुमराह करती है सपा
स्थानीय नेता पुष्पेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि भाजपा की जीत ने यह साबित कर दिया की मुस्लिम समुदाय के लोग अब समझदार होते चले जा रहे हैं और मुस्लिम समुदाय के लोग जानते हैं कि सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास ही हमारे लिए महत्वपूर्ण है. मुस्लिम समुदाय भी माननीय मोदी जी और योगी जी की नेतृत्व वाली सरकार को सही मानते हैं. विशेष समुदाय अब जानता है कि समाजवादी पार्टी सिर्फ गुमराह करने का काम करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर चलती है सबका विकास करती है. यही सबसे बड़ी वजह है कि मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर मुस्लिम मतदाताओं ने बीजेपी को बढ़ी संख्या में वोट किया.
मुस्लिम समाज भी चाहता है विकास
एक और स्थानीय नेता संजू बजाज ने बताया कि जिस प्रकार योगी जी ने प्रदेश को भय मुक्त प्रदेश बना दिया है. यहां माफिया राज खत्म हो गया है. यही बड़ी वजह है कि अब मुस्लिम समुदाय के लोग भी बीजेपी को पसंद करने लगे हैं. इसका जीता जाता उदाहरण मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर देखने को मिला है. मुझे लगता है कि आगे भी मुस्लिम वोटर बीजेपी के साथ जुड़ेगा. समाजवादी पार्टी, मुस्लिम वोटो को अपना वोट बैंक समझती थी. अब उनको भी यह समझ में आएगा कि मुस्लिम भी विकास चाहते हैं.
Tags: Aligarh news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 17:40 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||