Image Slider

नई दिल्ली. साल 1997 में अनिल कपूर और गोविंदा की फिल्म ‘दीवाना मस्ताना’ ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था. फिल्म ने साल 1997 में एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज किया था. फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन के लिए तो ये साल काफी लकी साबित हुआ था. फिल्म की कहानी और गानों के भी लोग मुरीद हो गए थे. फिल्म के कॉमिक अंदाज ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था.

साल 1997 ना सिर्फ डेविड धवन बल्कि बॉलीवुड के लिए बेहद लकी साबित हुआ था. इस साल ज्यादातर उन्हीं फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया था. डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दीवाना मस्ताना’ भी इसी साल रिलीज हुई जिसमें गोविंदा, सलमान खान, जॉनी लीवर जूही चावला और अनिल कपूर ने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दिया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था.

1993 में टॉपलेस फोटोशूट कराने वाली एक्ट्रेस, गैंगस्टर्स के प्यार में बर्बाद हुआ करियर, एक्टिंग छोड़ बनीं साध्वी

सनी देओल थे पहली पसंद
इस फिल्म में सनी देओल नजर आने वाले थे. लेकिन उनके रिजेक्ट करने के बाद ये फिल्म गोविंदा को मिली. ‘दीवाना मस्ताना’ ने साल 1997 में बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. दुनियाभर में 24 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म ने उस साल दसवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड कायम किया था. गोविंदा और अनिल कपूर की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया था.

पहली बार साथ दिखे थे जूही-सलमान खान
यूं तो ये फिल्म लव ट्रायंगल और कॉमेडी की वजह से भी काफी पसंद की गई थी. लेकिन इस फिल्म की एक और खास बात ये थी कि ये पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें जूही चावला और सलमान खान ने साथ काम किया था. भले ही सलमान ने फिल्म में कैमियो किया. लेकिन ये पहली और आखिरी ऐसी फिल्म बनी थी जिसमें दोनों ने साथ स्क्रीन शेयर किया था. सलमान ने फिल्म में अपने छोटे से किरदार से भी धमाल मचा दिया था. जूही चावला,अनिल कपूर गोविंदा के बीच फिल्माया लव ट्रायंगल भी काफी पसंद किया गया था.

बता दें कि फिल्म में गोविंदा और जूही चावला ने तो अपने काम से लोगों का दिल जीता ही साथ ही फिल्म के हर कलाकार ने अपने किरदार ने अपने काम से लोगों को सीट से बांधे रखने का काम किया था. फिल्म के लिए जॉनी लीवर को तो पहली बार सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिया गया था. आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. साल 1997 से पहले डेविड धवन एक एक्शन फिल्म बनाने वाले थे, लेकिन जब यह फिल्म लॉन्च हुई थी तो इसका नाम बॉडीगार्ड रखने के बारे में भी सोचा गया था. लेकिन नाम बाद में ‘दीवाना मस्ताना’ ही फाइनल हुआ.

Tags: Bollywood news, Juhi Chawla, Salman khan

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||