धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के लिए शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. सांपर्दायिक सौहार्द को बट्टा लगाती एक वीडियो लगातार वायरल हो रही थी और अब वीडिया की लोकेशन पता चल गई है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद के जयसिंहपुर के आलमपुर की यह वीडियो निकली है. कांगड़ा पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों को बुलाया था. वीडियो में नजर आ रही जन प्रतिनिधि महिला ने अब माफी भी मांगी है.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एक महिला मुस्लिम फेरी वालों को वहां से जाने के लिए कह रही थी. जांच में पता चला कि वह बीडीसी सदस्य है और जब वो महिला ये सब बोल रही थी तो मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी करवा रही थी. मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दो फेरीवालों की ओर से आलमपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों ही पक्षों को पुलिस स्टेशन बुलाया और फिर दोनों ही पक्षों को तफ्सील से सुनने के बाद मामले की संगीनता को समझते हुए आरोपी महिला के खिलाफ इस बाबत कार्रवाई करने का फैसला लिया.
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि प्राथमिक जांच और दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद एक बात तो स्पष्ट हुई है कि इस पूरे मामले में कोई अपराधिक घटनाक्रम नहीं हुआ, हालांकि, पुलिस ने महिला जिस संस्था से वो ताल्लुक रखती हैं, उन्हें इस बाबत जानकारी साझा की गई है.
Shameful: वीडियो हिमाचल प्रदेश के कांगडा के आलमपुर की है. बीडीसी सदस्य महिला ने अब पुलिस थाने में दोनों लोगों से माफी मांगी है. फेरी वालों की शिकायत पर पुलिस ने लिया सख्त एक्शन. हालांकि कोई केस दर्ज नहीं हुआ है!@himachalpolice @SpKangra #Muslims #himachalpradesh pic.twitter.com/7k2DE80gzG
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) November 26, 2024
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||