Image Slider

कैथल. हरियाणा के कैथल जिले में विजिलेंस टीम ने एक क़ानूनगो और मिडिएटर को 5 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है. सेक्टर 18 में एक्वायर्ड ज़मीन को रिलीज़ करने के लिए 30 लाख रुपये की माँग की गई थी और इसमें 20 लाख रुपये शिकायतकर्ता पहले दे चुका है और आज 5 लाख रुपये लेते क़ानूनगो करमवीर को विजिलेंस टीम ने गिरफ़्तार कर लिया है.

विजिलेंस इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि राजकुमार ने शिकायत की थी कि सेक्टेर 18 में उनकी ज़मीन है. इसे लेकर कानूनगे करमवीर और एक मीडिएटर चरण सिंह ने कहा कि आपकी ज़मीन एक्वायर्ड है, जिसे रिलीज़ हम करवा देंगे, लेकिन इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे. आरोपियों ने शिकायतकर्ता से 30 लाख रुपये की मांग की. इस बीच 20 लाख रुपये पहले ही आरोपियों ने ले लिए थे.

मंगलवार को 5 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए दोनों को विजिलेंस ने दबोच लिया. आरोपी कानूनगो कर्मबीर लैंड एक्यूजेशन डिपार्टमेंट पंचकूला में कार्यरत है. बड़ा सवाल यह है कि आरोपियों को अच्छी खासी मोटी सैलरी मिलती है. लेकिन फिर भी दोनों ने अपना इमान बेच दिया और रिश्वत ली. सवाल उठता है कि क्या दोनों की सैलरी से गुजारा नहीं होता है. गौरतलब है कि राजस्व विभाग को सबसे भ्रष्ट विभाग माना जाता है. पटवारी और कानूनगो आए दिन रिश्वत लेते धरे जाते हैं.

FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 08:01 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||