Image Slider

प्रयागराज. पूरब का ऑक्सफोर्ड कही जाने वाली इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का 136 वां दीक्षांत समारोह बुधवार 27 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. जबकि यूनिवर्सिटी के चांसलर आशीष कुमार चौहान बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे. दीक्षांत समारोह में वर्ष 2024 में उत्तीर्ण हुए यूजी और पीजी के छात्र-छात्राओं को जहां डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. वहीं मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल भी दिए जाएंगे. 11 बजे दीक्षांत समारोह सीनेट परिसर के नार्थ हाल में आयोजित किया जाएगा.

दीक्षांत समारोह में हिंदी के जाने-माने कवि कुमार विश्वास को मानद उपाधि से विभूषित किया जाएगा. कुमार विश्वास को हिंदी कविता को देश और दुनिया में नई पहचान दिलाने और उनकी रचनात्मकता से हिंदी के प्रचार प्रसार में उनके सराहनीय योगदान को देखते हुए मानद उपाधि दी जाएगी. कुलपति ने कहा है कि हिंदी हमारी राजभाषा है लेकिन हम चाहते हैं की हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा मिले.

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के मुताबिक इससे पहले यूनिवर्सिटी ने वर्ष 1996 में मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एन शेषन को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से मानद उपाधि प्रदान की है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने प्रख्यात वैज्ञानिक डॉक्टर दीपक धर को वर्ष 2023 में और नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर रिचर्ड अर्नेस्ट को 2001 में डीएसी की उपाधि प्रदान की थी.

136 विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे मेडल 

कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के मुताबिक दीक्षांत समारोह में सीएम योगी द्वारा मंच से 8 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे जबकि बाद में परीक्षा अनुभाग 136 विद्यार्थियों को मेडल प्रदान करेगा. मेधावी छात्राओं को मेडल देने की श्रृंखला में एम ए संस्कृत की छात्रा दीक्षा पांडेय, एमएससी केमिस्ट्री की छात्रा रिया तिवारी, एम काम की छात्रा रिया वर्मा और विधि की छात्रा नेहा उत्तम को मेडल प्रदान किया जाएगा. जबकि यूजी कोर्स के लिए बीए संस्कृत और हिंदी की छात्रा आंचल त्रिपाठी, बीएससी बॉटनी और केमिस्ट्री की छात्रा मणि रश्मि, बीकॉम कॉमर्स के छात्र शुभम कुमार यादव और बीए एलएलबी की छात्रा रितिका सिंह को मंच से मेडल दिए जाएंगे.

बीए के 25 विद्यार्थियों को मिलेगा मेडल

वर्ष 2024 में बीए के विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों को कुल 25 पदक प्रदान किए जाएंगे.
हिंदी विभाग की मेधावी छात्रा आंचल त्रिपाठी को 6 मेडल दिए जाएंगे. इकोनॉमिक्स के हर्षवर्धन बाजपेई को चार पदक तीन गोल्ड और एक सिल्वर प्रदान किया जाएगा. बीकाम स्नातक शुभम कुमार यादव को तीन पदक दिए जाएंगे. वहीं बीएससी स्नातक के विभिन्न विषयों के 12 विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए जाएंगे. बीए एलएलबी के विद्यार्थी को दो स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे. एलएलबी ऑनर्स की छात्रा अंजुम आरा को 4 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे. बीटेक स्नातक में मेधावी रहे विद्यार्थियों को तीन स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे.

4 साल में भरे गए 70 फीसदी रिक्त पद 

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के मुताबिक उनके कार्यकाल का यह दूसरा दीक्षांत समारोह है. ‌कुलपति के मुताबिक उन्होंने 4 वर्षों के अपने कार्यकाल में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के 70 फ़ीसदी रिक्त पदों को भरने का काम किया है. विश्वविद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहा था. जिसका असर यहां के पठन-पाठन पर भी पड़ रहा था. उनके मुताबिक इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 25 प्रदेशों और 15 देश से आए शिक्षकों की नियुक्ति की गई है.

Tags: Allahabad Central University, Education news, Kumar vishwas

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||