Image Slider

नई दिल्ली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राहुल गांधी ने भाषण के दौरान संविधान की प्रति भी दिखाई।

राहुल गांधी ने कहा कि जहां हमारी सरकार आएगी, वहां जाति जनगणना कराएंगे। हम ये तेलंगाना में कर रहे हैं। राहुल ने ये बात दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हो रहे संविधान रक्षक कार्यक्रम के दौरान कही। नेता प्रतिपक्ष के भाषण के दौरान उनका माइक बंद हो गया।

राहुल ने कहा कि अगर हिंदुस्तान की जनगणना को देखें तो 15 फीसदी दलित हैं, 15 फीसदी अल्पसंख्यक हैं, लेकिन पिछड़े वर्ग के कितने हैं ये नहीं पता। पिछड़ा वर्ग 50 फीसदी से कम नहीं है। 15 फीसदी दलित, 8 फीसदी आदिवासी, 15 फीसदी अल्पसंख्यक। 90 फीसदी हिंदुस्तान की आबादी इन वर्गों में से आई है।

राहुल का माइक बंद हुआ तो सभा में मौजूद लोगों ने राहुल गांघी जिंदाबाद के नारे लगाए।

राहुल के भाषण की खास बातें…

1. माइक बंद कर दो, फिर भी बोलता रहूंगा

राहुल ने कहा कि जो भी इस देश में 3 हजार साल से दलितों की, आदिवासियों की बात करता है, उसका माइक ऑफ हो जाता है। काफी लोग आए, कहने लगे जाकर बैठ जाइए, मैंने कहा कि मैं खड़ा रहूंगा। मैंने कहा कि माइक जितना ऑफ करना है करो, मैं खड़ा रहूंगा।

2. पूरा सिस्टम दलितो-पिछड़ों-आदिवासियों के खिलाफ खड़ा है

यहां रोहित वेमुला जी की तस्वीर है पीछे, वे बोलना चाहते थे, उन्हें चुप करा दिया गया। हर दिन आदिवासी, दलित, पिछड़े वर्ग का युवा सपना देखता है, मैं डॉक्टर-इंजीनियर बनूं, मीडिया में जाऊं, अफसर बनू, लेकिन सच्चाई यह है कि देश का पूरा सिस्टम पिछड़ों-दलितों-आदिवासियों के खिलाफ खड़ा हुआ है।

ऐसा नहीं नहीं होता तो मीडिया में हमें ओबीसी-दलित वर्ग के पत्रकार, एंकर और मालिक दिखते। आपको हिंदुस्तान की 200 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में एक दलित-ओबीसी-पिछड़ा नहीं मिलेगा। आपको कहा जाता है कि ये देश आपका है। इस देश में आपकी भागीदारी है, लेकिन डेटा देखें तो ये झूठ साबित होता है।

सरकार सबकुछ प्राइवेटाइज करना चाहती है

राहुल बोले कि आपके सामने दीवार खड़ी है। आपके सामने दीवार को नरेंद्र मोदी और RSS मजबूत करते जा रहे हैं। दीवार में सीमेंट डाल देते हैं। सबकुछ प्राइवेटाइज कर दिया। पहले सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पताल हुआ करते थे। आज दलित को आदिवासी को किसानो को कोई भी इलाज की जरूरत हो, लाखों रुपए आपकी जेब से निकल जाते हैं।

जाति जनगणना के हिसाब से पॉलिसी बनाएंगे

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस दिन हमारी सरकार के हाथ ये डेटा आएगा, विकास करने का तरीका बदल जाएगा। विकास की सोच की बुनियाद बनेगी। तेलंगाना में हमने काम शुरू कर दिया है। जाति जनगणना के रिजल्ट के आधार पर हमारी पॉलिसी बनेगी। इससे भाजपा डरती है। भाजपा चाहती है कि 4-5% लोग अरबपति बनें और इतने ही लोग हिंदुस्तान को कंट्रोल करें।

……………………………………………

राहुल गांधी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

राहुल बोले- PM मोदी अडाणी को बचा रहे:₹2000 करोड़ का घोटाला करके भी बाहर; भाजपा का जवाब- मां-बेटे खुद जमानत पर हैं

राहुल गांधी ने अमेरिका में गौतम अडाणी पर लगे करप्शन के आरोपों पर 21 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने कहा था कि अडाणी जी 2 हजार करोड़ रुपए का स्कैम कर रहे हैं। इस पर भाजपा ने कहा था कि मां-बेटे दोनों जमानत पर हैं। पढ़ें पूरी खबर…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||