नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आज आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस मना रहे हैं. आज ही के दिन 26 नवंबर 2012 को आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई थी. ‘आप’ के 12 साल पूरे होने पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘कई बार यह बोला गया कि अब तो आम आदमी पार्टी खत्म होने वाली है. अब तो आम आदमी पार्टी वेंटिलेटर पर है. देखिए इसके बावजूद पार्टी जिंदा है. पिछले 12 सालों में मेरी पार्टी का हर 6 महीने में एक बार श्रद्धांजलि…’
अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपने पुराने रंग में लौट रहे हैं. अरविंद केजरीवाल पहले की तरह इस बार अब दिल्ली बीजेपी नेताओं को टारगेट न कर बीजेपी के बड़े नेताओं को टारगेट करने लगे हैं. केजरीवाल अब खुलेआम बीजेपी नेताओं को चुनौती देने लगे हैं. इस तरह की चुनौती केजरीवाल साल 2014 के आसपास भी बेजेपी नेताओं को देते थे. केजरीवाल अब अपनी सभाओं में पुरानी बातों का भी जिक्र कर रहे हैं.
केजरीवाल ने ‘आप’ की श्रद्धांजलि का जिक्र क्यों किया?
पार्टी के13वें साल में प्रवेश करने पर मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को निशाने पर लिया. केजरीवाल ने इस दौरान कुछ ऐसी बता बताई, जिसको लोग शायद भूल गए होंगे. लेकिन, केजरीवाल ने खुद ही उन बातों को याद दिलाकर दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर से गर्माहट लाने की कोशिश की है. केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले एक साल में तो हमें मिटाने की लाख कोशिशें हुईं, लेकिन हमारी ईमानदारी, जनता के प्यार और कार्यकर्ताओं के हौसले ने हमें और मजबूत बना दिया. हम अन्याय और तानाशाही के खिलाफ पहले से ज्यादा मजबूती से खड़े हैं. संविधान और लोकतंत्र बचाने की हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी.’
कितनी बार श्रद्धांजलि अब तो हो चुकी है?
हर छह महीने में आम आदमी पार्टी की सबसे पहले ओबीचुरी लिखी गई थी 14 मई 2014 में मैंने किसी डिबेट में बोल दिया था कि मैं अमित शाह जी से बाद-विवाद करने के लिए तैयार हूं. 14 मई 2014 को किसी टीवी डिबेट में अमित शाह जी ने बोल था कि अगर 16 मई 2014 के बाद राजनीति में केजरीवाल रहा तो मैं पक्का उनसे डिबेट करूंगा. मैं आज भी राजनीति में हूं. हर छह महीने के बाद इन्होंने हमारी श्रद्धांजलि करी है. अभी पिछले एक-डेढ़ साल से मनीष जी गए जेल, सत्येंद्र जैन गए जेल , संजय सिंह गए जेल धीरे-धीरे मैं गया जेल. इन्होंने तो कहा अब तो खत्म हो गई आम आदमी पार्टी, बिखर गई आम आदमी पार्टी. देखो अभी भी है आम आदमी पार्टी..है अभी आम आदमी पार्टी अभी गई नहीं है.’
क्यों कर रहे हैं बीजेपी के बड़े नेता को टारगेट?
आपको बता दें कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के परिणाम आने के बाद अरविंद केजरीवाल काफी एक्टिव हो गए हैं. खासकर झारखंड परिणाम से अरविंद केजरीवाल काफी उत्साहित हैं. क्योंकि, उनको लगता है कि हेमंत सोरेन भी सीएम रहते जेल गए थे और जेल से आते चुनाव वह चुनाव जीत गए. यह टोटका मेरे साथ भी हो सकता है. हालांकि, दोनों में जेल जाने में थोड़ा फर्क है हेमंत सोरेन इस्तीफा देकर जेल गए थे और अरविंद केजरीवाल जेल से निकलने के बाद इस्तीफा दिया था.
इतना तो तय है कि इस बार दिल्ली का दंगल अरविंद केजरीवाल के लिए उतना आसान नहीं रहने वाला है, जितना पूर्व में रहा है. शायद, अरविंद केजरीवाल को इस बात का एहसास हो गया है और इसलिए वह बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं से फिर से टारगेट करना शुरू कर दिया है.
Tags: AAP Politics, Arvind kejriwal, BJP, Delhi news
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 17:48 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||