नई दिल्ली. अमेरिका में बैठकर खालिस्तान समर्थक आतंकियों के लिए समर्थन जुटाने वाला सिख फॉर जस्टिस का तथाकथित चीफ गुरुपतवंत सिंह पन्नू का असली चेहरा एक बार फिर से पूरी दुनिया के सामने उजागर हो गया है. पन्नू ने एक वीडियो जारी करके साफ कहा है कि उसका मकसद भारत की तेजी से बढ़ती इकोनॉमी को टारगेट करना है. उसने अपने वीडियो में भारत के उद्योग-धंधों को निशाना बनाने की बात कही है. पन्नू ने कहा कि इसकी शुरुआत भारत की एविएशन इंडस्ट्री से की जानी जाहिए. इससे पहले पन्नू ने एयर इंडिया पर संभाविक हमले की आशंका जाहिर करते हुए इंटरनेशनल यात्रियों से 1 से 19 नवंबर तक यात्रा नहीं करने की अपील की थी.
अपने ताजा बयान में पन्नू ने साफ कहा कि 26 जनवरी 2025 से अमेरिका, कनाडा, इटली, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया को एयर इंडिया के ऑपरेशन को बंद कर देना चाहिए. पन्नू ने कहा कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका को अधिक मजबूत और अमीर बनाने की शुरुआत को इकोनॉमी में कुछ कड़े कदम उठाकर करना चहिए. पन्नू ने अपने वीडियो में भारत के खिलाफ जी भरकर जहर उगलने का काम किया है. उसने कहा कि भारत की तेजी से बढ़ती इकोनॉमी को ध्वस्त करके वह भारत को बर्बाद करने के अपने सपने को पूरा करने की ओर बढ़ेगा.
खालिस्तान समर्थक आतंकियों के सपोर्टर गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि वह भारत के टुकड़े-टुकड़े करने का तमन्ना रखता है. उसने पंजाब और कश्मीर को भारत का गुलाम बताते हुए इनको भारत से अलग करने का इरादा भी जाहिर किया. बहरहाल अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत पन्नू के इस ताजा विवादित और भड़काऊ वीडियो पर किस तरह का एक्शन लेता है. भारत की एजेंसियों की नजर पन्नू की हर गतिविधि पर होती है. इस बार का उसका बयान कुछ ज्यादा ही भड़काऊ है. भारत अमेरिका और कनाडा से पन्नू पर लगाम लगाने के लिए पहले ही कह चुका है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
खालिस्तान के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच ताजा गतिरोध की शुरुआत कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तान समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के आरोपों के बाद हुई थी. कनाडा ने निज्जर की हत्या की जांच में अन्य राजनयिकों के साथ-साथ कनाडा में निवर्तमान भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा पर भी आरोप लगाने की कोशिश की थी. इसके बाद भारत ने कनाडा में अपने निवर्तमान उच्चायुक्त को वापस बुला लिया था.
Tags: Air india, Air India Flights, Khalistani terrorist, Khalistani Terrorists
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 19:23 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||