Image Slider

हाइलाइट्स

बिहार के शेखपुरा में भागकर लव मैरिज के बाद अरेंज मैरिज की थी तैयारी. अरेंज मैरिज से 10 दिन पहले युवती की लाश मिलने से सनसनी, जांच जारी.

शेखपुरा. बिहार के शेखपुरा के कमासी गांव में शादी से महज 10 दिन पहले युवती की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली. बताया जा रहा है कि लड़की की अरेंज मैरिज होनी थी और इसकी तैयारियां जारी थी. वहीं, शादी के कुछ दिन पहले अचानक युवती की लाश इस हालत में मिलने से सनसनी फैल गई है. युवती ने खुद ही जान दी है या फिर किसी ने मारकर शव को फंदे से लटका दिया? पूरे मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस घटना के हर पहलू की जांच में जुट गई है. घटना को लेकर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और अपनी जांच पड़ताल की. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि मृतक युवती पहले ही शेखपुरा के कारे गांव निवासी महेश चौहान के पुत्र राहुल कुमार के साथ प्रेम विवाह कर चुकी थी. अब उसी लड़के राहुल के साथ आगामी 4 दिसंबर को अरेंज मैरिज होनी थी. मृतक युवती शेखपुरा प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति के पूर्व मंत्री बच्चन देव चौहान की 27 वर्षीय पुत्री कुमारी चंचल बताई जाती है. मृतक डाक विभाग में बीपीएम पद पर गया जिले में कार्यरत थी. इस घटनाक्रम के बाद एक तरफ जहां माता-पिता एवं परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है. वहीं, दूसरी तरफ जिस लड़के से चंचल की शादी होने वाली थी उस लड़के राहुल ने चंचल के पिता एवं भाई पर ही उसकी हत्या के गंभीर आरोप लगाये हैं.

राहुल कुमार ने बताया कि उसका पिछले कई वर्षों से चंचल के साथ प्रेम था औरउसने चंचल के साथ भाग कर 4 जुलाई को अशोक धाम में लव मैरिज की थी. परंतु इस शादी से चंचल के पिता एवं अन्य परिजन खुश नहीं थे. इसके बाद उन्होंने अपनी इज्जत प्रतिष्ठा का हवाला देते हुए रिंग शिरोमणि करवायी और फिर धूमधाम से पारंपरिक विवाह कराने का वादा किया. इसके बाद राहुल ने चंचल को उसके पिता के साथ भेज दिया परंतु वहां जाने के बाद वे लोग उसे प्रताड़ित करने लगे. इसके बाद चंचल और राहुल फिर भाग गए और वह बिहार शरीफ में भी कई दिनों तक रहे. राहुल ने आरोप लगाया कि इसके बाद फिर चंचल के पिता लगातार फोन करने लगे और शादी धूमधाम से करने की बात कही. आपसी सहमति से चंचल को फिर उसके पिता के पास कुछ दिन पहले ही भेजा गया, लेकिन फोन पर चंचल ने अनहोनी की आशंका जताई थी. राहुल ने आरोप लगाया कि इसी क्रम में चंचल के मौत की खबर उसके पास पहुंची.

वहीं, घटना के संदर्भ में पीड़ित पिता बच्चन देव चौहान ने बताया कि शादी को लेकर घर में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही थी. कार्ड भी छप गए थे और उसे अगले दिन से बांटना था. पंडाल निर्माण को लेकर टेंट का कार्य भी जोर-शोर से चल रहा था. सोमवार को ही वे अपनी पुत्री के साथ कपड़ा खरीदने भी जाने वाले थे. वह बाल कटवा रहे थे तभी उन्हें उनकी पुत्री की आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना मिली. वहीं, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच पड़ताल की रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा.

Tags: Bihar crime news, Bihar News, Murder case

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||