अंकुर सैनी/सहारनपुर: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को 2 हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर क्षमता तक के सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ किसानों को दिया जा रहा है. सामान्य जाति के किसानों के लिए 90% छूट दी गई है, जबकि अनुसूचित जनजाति के किसानों को 100% सब्सिडी दी जाएगी. किसान सरकारी वेबसाइट https/mnre.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. सोलर पंप लगाने के बाद किसान अतिरिक्त बिजली विधुत विभाग को ग्रिड के माध्यम से दे सकता हैं. इस योजना से किसान की फसल की फ्री में सिंचाई हो जाएगी और जो बिजली विधुत विभाग को जाएगी, उसका पैसे भी किसान को मिलेगा. जबकि सरकार का मकसद है कि भारत के सभी गांव बिजली के क्षेत्र में सोलर के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकें. सहारनपुर में 1 साल से चल रही इस योजना का मात्र 18 किसानों ने ही लाभ लिया है. लगातार विभाग के द्वारा किसानों को जागरुक भी किया जा रहा है.
परियोजना अधिकारी यूपी नोएडा आर.बी वर्मा ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि किसान सोलर पंप के लिए आवेदन करने के लिए उसके पास सबसे पहले अपना विद्युत ट्यूबवेल होना जरूरी है. इसमें किसान 3 हॉर्स पावर, 5 हॉर्स पावर और साढ़े सात हॉर्स पावर का सोलर प्लांट लगा सकता है. इसमें केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से सामान्य जाति के लिए 90% छूट सब्सिडी के रूप में दी जाएगी. जबकि अनुसूचित जनजाति के किसानों को 100% सब्सिडी दी जाएगी. योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन साइट https/mnre.gov.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं. अभी तक सहारनपुर जनपद के 18 किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. सहारनपुर में अधिकतर किसानों के साढ़े सात हॉर्स पावर के सोलर पंप लगे हैं, जिसमें 11.2 किलो वाट का सोलर पावर प्लांट लगते हैं. जिससे लगभग पांच यूनिट तक बिजली जनरेट होती है. ऐसे में किसान की 50 यूनिट प्रतिदिन के हिसाब से बचत होती है. अगर दिन में किसान सोलर पंप नहीं चलता है, तो पूरी की पूरी बिजली ग्रिड में चली जाएगी. यानी विद्युत विभाग को वह बिजली चली जाएगी, जिसका पैसा वह किसान को देंगे.
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 12:11 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||