जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के उपचुनावों में बीजेपी की जीत को लेकर कहा कि इतनी बड़ी जीत की कल्पना किसी ने नहीं की थी. लेकिन हमारा चुनाव से पहले आकलन था कि बड़ी जीत होगी. शर्मा ने कहा कि सरकार के 11 महीने के कामकाज पर जनता ने वोट की चोट से मुहर लगाई है. शर्मा ने कहा दौसा की सीट भी लगभग जीत ही चुके थे. वोटों का फासला काफी कम रहा. इसी तरह चौरासी की सीट पर पिछली बार 70 हजार मतों का अंतर था. लेकिन इस बार ये अंतर घटकर 24 हजार रह गया. बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार राजस्थान में ये शानदार प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से ही संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि इस जनादेश से काम करने का और संबल मिला है. राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर मीडिया से बातचीत में शर्मा ने जीत का राज खोलते हुए कहा कि सरकार के कामकाज के साथ ही संगठन के शानदार काम और कार्यकर्ताओं की कठिन मेहनत से ये सफलता मिली है. राजस्थान में सात में से पांच सीटें बीजेपी ने जीती है.
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आमजन के भरोसे का नतीजा है
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि यह नतीजा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आमजन के भरोसे का नतीजा है. ऐसे क्षेत्र भी थे जहां बीजेपी नहीं जीत रही थी. वहां के जनता ने भी बदलाव लाने में बड़ी भूमिका निभाई है. बीजेपी को बड़ी मार्जिन से जिताया है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 महीने हमने वे सभी काम कराए जो की काफी लंबे समय से अटके हुए थे. इसके चलते लोगों का भरोसा हमारे प्रति बढ़ा है.
यह जनता है सब जानती है
पीएम मोदी के निर्देशानुसार गरीब, किसान, युवा और महिला का विकास पूरे संकल्प के साथ किया. दिग्गजों के किले ढह जाने के सवाल पर शर्मा ने कहा यह जनता है सब जानती है. देश की जनता को पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा है. 3 दिसंबर को पहली बार विधायक बने और 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद के शपथ लेने के बाद हुए बदलाव के सवाल पर शर्मा ने कहा मैं संगठन का आदमी था. 15 दिसंबर को मिली मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी को ईमानदारी से समर्पित भाव से निभा रहा हूं. पीएम मोदी की तरह हम जो कहते हैं वही कर रहे हैं. गरीब लोगों के सपनों को पूरा करेंगे. आने वाले समय में एक उत्कृष्ट राजस्थान का निर्माण करेंगे. जनता है सब कुछ देख रही है समझ रही है.
Tags: Assembly by election, Bhajan Lal Sharma, Political news
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 16:43 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||