Image Slider

Kanpur Ploggers Group: कानपुर का एक ग्रुप आज देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 116 में एपिसोड में कानपुर के ग्रुप की चर्चा की थी, जिसके बाद हर कोई इस ग्रुप के बारे में जानना चाहता है. इस ग्रुप का नाम है कानपुर प्लागर्स. यह ग्रुप गंगा के घाटों को स्वच्छ बनाने के लिए गंगा के घाटों की सफाई करता है.  साल 2021 में शुरू हुआ यह ग्रुप अब कानपुर समेत देशभर में किसी पहचान का मोहताज नहीं है. हर कोई इस ग्रुप को जानने लगा है और हर कोई इसकी प्रशंसा करता है. लोग खुद वॉलिंटियरिंग करते हुए घाटों पर जाकर इस ग्रुप के साथ मिलकर काम करते नजर आते हैं.

2021 में हुई थी कानपुर प्लागर्स शुरुआत
कानपुर प्लागर्स हे फाउंडर डॉक्टर संजीवनी शर्मा ने बताया कि इसकी शुरुआत कोरोना काल में हुई थी. वो एक दिन प्रधानमंत्री मोदी का स्टेटमेंट देख रही थीं, जिसमें मोदी जी ने कहा था कि आज उन्होंने प्लागिंग की और उन्हें बेहद अच्छा लगा. इसके बाद उनके मन में विचार आया कि क्यों ना जिस प्रकार से कानपुर के गंगा घाट गंदे हैं, इनको साफ किया जाए. इसके बाद उन्होंने 6 मार्च 2021 को इस ग्रुप की शुरुआत की. देखते-देखते उनके साथ लोग जुड़ते गए और यह एक बड़ा ग्रुप बन गया. आज हजारों लोग उनके साथ जुड़कर घाटों की सफाई करने का काम कर रहे हैं.

हर उम्र और व्यवसाय के लोग है जुड़े
संजीवनी शर्मा ने बताया कि हर संडे को शहर के विभिन्न घाटों की सफाई करने के लिए हम लोग एक घंटा निकालते हैं, जिसमें हमारे साथ वालंटियर के रूप में शहर भर के लोग जुड़ते हैं. आकर जिसमें बिजनेसमैन वकील हर क्लास का व्यक्ति जुड़ता है और घाटों की सफाई करता है. कभी हमारा सफर 30-40 लोगों से शुरू हुआ था. आज हजारों लोग हमारे साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं हमारे वालंटियर 4 वर्ष से लेकर 65 साल के बुजुर्ग तक है.

पीएम मोदी ने की सराहना
प्रधानमंत्री ने अपने मन के कार्यक्रम में कानपुर के इस ग्रुप का नाम लिया है. उन्होंने कहा था कि उनकी मुहिम से शहर भी साफ हो रहा है और वातावरण को स्वच्छ करने का काम यह लोग कर रहे हैं.अगर इसी तरह देश के अलग-अलग शहरों में लोग जागरूक हो जाएं, तो देश स्वच्छ भारत में बदल जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ग्रुप की लोगों की तारीफ की थी और सराहना की थी. इसके बाद डॉक्टर संजीवनी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा मिली सराहना से वह लोग बेहद खुश हैं. उन्होंने अपना यह सफर शुरू किया था और आज प्रधानमंत्री ने उनके तारीफ की है. यह गर्व की बात है अब हम लोग और मेहनत से इस काम को कानपुर के अलावा और आगे शहरों में बढ़ाएंगे.

Tags: Kanpur news, Local18, PM Modi

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||