अलीगढ़: तालीम के लिए पहचानी जाने वाली अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के अंदर विभाग के चेयरमैन और प्रोफेसर ही एक दूसरे से पेश आने की तहजीब भूल गए. उनके बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया है जिसमें विश्वविद्यालय के एक विभाग के दो वरिष्ठ प्रोफेसरों के बीच डिपार्टमेंट में ही जमकर लात घूंसे चले. विभाग के अन्य स्टाफ ने बीच बचाव करने की भी काफी कोशिश की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला एएमयू के साइकोलॉजी विभाग का है. पूरे मामले में अब एएमयू प्रशासन जांच कर कार्यवाही की बात कह रहा है. बताया जा रहा है कि प्रोफेसर की नियुक्ति गलत तरीके से हुई है जिसकी चेयरमैन ने शिकायत दर्ज कराई है. दोनों के बीच विवाद पुराना था.
वायरल सीसीटीवी वीडियो साइकोलॉजी विभाग का है. यहां डिपार्टमेंट के चेयरमैन शाह आलम और एक अन्य प्रोफेसर शाह एम खान के बीच डिपार्टमेंट में ही जमकर मारपीट हुई. वायरल वीडियो में पहले तो दोनों लोग चेयरमैन के रूम मे बैठे हुए हैं और उनके बीच किसी बात को लेकर हॉट टॉक हो रही है. उसके बाद जब प्रोफेसर एसएम खान चेयरमैन की कुर्सी की तरफ बढ़ते हैं तो चेयरमैन शाह आलम वहां से उठकर उन्हें धक्का मार कर बाहर चले जाते हैं.
रूम के बाहर फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई और वह मारपीट में बदल गई. दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चले और प्रोफेसर एसएम खान अध्यक्ष को उन्हीं के कमरे में बाहर से बंद भी कर दिया. बाहर मौजूद स्टाफ ने उनको बाहर निकाला. इसके बाद फिर उनके बीच जमकर मारपीट हुई. वहां मौजूद स्टाफ दोनों लोग को अलग-अलग करते हैं. घटना 21 नवंबर की है.
लोकल18 ने जब इस मामले पर दूसरे मारपीट करने वाले प्रोफेसर एसएम खान से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे पर बात करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष मेरे स्टूडेंट की थीसिस पर साइन नहीं किया करते थे. इस वजह से मारपीट हुई.
जानकारी देते हुए पूरे प्रकरण पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग के मेंबर इंचार्ज व AMU के प्रवक्ता असीम सिद्दीकी ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी उनको नहीं है लेकिन जिस वीडियो पर बात कर रहे हैं वह यूनिवर्सिटी के संज्ञान में चीज आई है जो जाहिर है दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन क्योंकि संज्ञान में आई है तो इसे देखा जाएगा और दोनों पक्षों की तरफ से यूनिवर्सिटी को लिखित शिकायत मिली है. यूनिवर्सिटी इस पर जांच कर रही है.
Tags: Aligarh news, Aligarh News Today, Local18
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 17:11 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||