Image Slider

वातानुकूलित भवन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एनडीएमसी ने इंदिरा निकेतन कामकाजी छात्रावास में भाजपा की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज की स्मृति में पूरी तरह से वातानुकूलित भवन तैयार किया है। इसका नाम ‘सुषमा भवन’ रखा गया है। करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्मित भवन आधुनिक सुविधाओं और महिलाओं के लिए सुरक्षित आवास की दृष्टि से विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। 

भवन को आधुनिकता और पर्यावरण संरक्षण के अनुकूल बनाया गया है। इसमें 39 कमरे हैं, जिनमें 117 महिलाओं के रहने की क्षमता है। इसे खासतौर पर दिल्ली में कामकाजी महिलाओं के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा रिसर्च स्कॉलर्स यानी कॉलेज, विश्वविद्यालय या किसी संस्थान के प्रोजेक्ट काम करने वाली महिलाओं को भी यहां रहने की सुविधा दी जाएगी। यह पहल दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास प्रदान करने के लिए बड़ा कदम है।  

निर्माण का उद्देश्य

एनडीएमसी ने यह भवन न केवल महिलाओं के लिए आवासीय सुविधा के रूप में विकसित किया है, बल्कि यह अध्ययन, अनुसंधान और कार्यक्षेत्र में बेहतरी के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए भी बनाया गया है। ये महिलाओं को आवासीय सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही, महिला सशक्तीकरण की दिशा में ठोस पहल भी है। 

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||