1 of 7
संभल जामा मस्जिद बवाल
– फोटो : अमर उजाला
विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के संबल जिले में हुई हिंसा की निंदा की और मामले में शामिल लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। साथ ही विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेन्द्र जैन ने हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दोषियों से करने की मांग की है।
2 of 7
संभल में पथराव और आगजनी
– फोटो : अमर उजाला
कांग्रेस-सपा ने हिंसा का किया समर्थन
सुरेन्द्र जैन हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि जिस तरह से मुस्लिम कट्टरपंथियों ने संभल में पुलिस पर पथराव किया, गोलियां चलाईं और आगजनी की, वह बेहद निंदनीय है। इतना ही नहीं जिस तरह से मुस्लिम नेताओं, मौलानाओं और राहुल गांधी समेत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कई नेताओं ने इस हिंसा का समर्थन किया है, वह भी चिंताजनक है।
3 of 7
उपद्रवियों ने वाहनों को किया आग के हवाले
– फोटो : अमर उजाला
मौलानाओं के इशारे पर हुई हिंसा
सुरेन्द्र जैन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये हिंसा मौलानाओं के इशारे पर की गई और कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भड़काऊ बयान देकर उसे और उकसाया। दंगाइयों और उनके समर्थकों पर एनएसए के तहत मामला दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उनके द्वारा किए गए सभी नुकसान की भरपाई भी उनसे ही की जानी चाहिए।
4 of 7
संभल में जामा मस्जिद के पीछे उपद्रवी पुलिस पर पथराव करते हुए
– फोटो : अमर उजाला
घटना में पांच की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल
रविवार को भड़की हिंसा में पांच युवकों की मौत हो गई। सीओ अनुज चौधरी और एसपी के पीआरओ को गोली लगी है। एसपी समेत कुल 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मृतकों को देर रात सुपुर्दे-खाक करने की सूचना है।
5 of 7
संभल में भीड़ और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
डीआईजी की अपील और गिरफ्तारियां
डीआईजी मुनिराज जी ने बताया कि हिंसा के आरोप में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा, 400 से अधिक अज्ञात और नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||