संभल. उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार सुबह जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर लोगों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं पथराव में लगभग 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. संभल में हुई इन मौतों पर ऑल इंडिया इत्तेहादुल मजलिस-ए-मुस्लिमीन यानी AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया है.
ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘तुझको कितनों का लहू चाहिए ऐ अर्ज़-ए-वतन? जो तिरे आरिज़-ए-बे-रंग को गुलनार करें कितनी आहों से कलेजा तिरा ठंडा होगा, कितने आंसू तिरे सहराओं को गुलज़ार करें.’
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि संभल में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने वालों पर उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ फायरिंग करने कि हम कड़ी निंदा करते हैं, पुलिस की फायरिंग में तीन नौजवानों की मौत हुई है. अल्लाह से दुआ है के अल्लाह इन दिवंगतों की मुक्ति प्रदान करे और उनके घर वालों को सब्र दे. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जांच और जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.
तुझ को कितनों का लहू चाहिए ऐ अर्ज़-ए-वतन?
जो तिरे आरिज़-ए-बे-रंग को गुलनार करेंकितनी आहों से कलेजा तिरा ठंडा होगा
कितने आँसू तिरे सहराओं को गुलज़ार करें#संभल में पुर-अमन एहतिजाज करने वालों पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा फायरिंग करने कि हम कड़ी निंदा करते हैं, पुलिस की फायरिंग…— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 24, 2024
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||