Image Slider





गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर एक स्थित प्लॉट नंबर 301 के सामने वाले पार्क में रविवार को घास लगाने का शुभारंभ किया गया। पार्षद कुसुम मनोज गोयल के नेतृत्व में कार्य का शुभारंभ समाजसेवी केएल शर्मा और ईश्वरी देवी द्वारा किया गया। क्षेत्र की हरियाली बढ़ाने और पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए पार्षद द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे है। साथ ही आमजन के लिए विकास कार्यो में भी लगातार तेजी देखने को मिल रही है। पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने महापौर और नगर आयुक्त का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्लॉट नंबर 301 के सामने वाले पार्क में घास नहीं होने से क्षेत्र के लोगों का आना-जाना कम था।

घास लगने के बाद क्षेत्र के लोग सुबह-शाम अपने परिवार के साथ पार्क में टहल सकेंगे। साथ ही इससे पार्क में हरियाली भी बढ़ेगी। बिना घास के पार्क की सुंदरता की कल्पना करना संभव नहीं है। इसलिए पार्क में घास लगाने का कार्य शुरु किया गया है। पार्क में पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। इस मौके पर भूपेंद्र न्यायाधीश आरके पांडे, अवधेश कटियार, शिव शंकर उपाध्याय, संजय सिंह, एमपी गिरी, वीर सिंह चौहान, पीएस कोहली, मनोज वर्मा, एसके सक्सेना, उमेश रस्तोगी, मंजू, प्रीति धनकर, रेनू कटारिया, सुषमा शर्मा, रेखा प्रजापति सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||