Image Slider

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम का मंदिर तेजी के साथ बन रहा है. मंदिर में जब से 22 जनवरी को साल 2024 में प्रभु राम विराजमान हुए हैं तब से देश-दुनिया के तमाम लोग रोज वहां पहुंचकर दर्शन पूजन कर रहे हैं. मंदिर को काफी भव्य बनाया जा रहा है. ऐसे में मंदिर की भव्यता तो चर्चा में रहती ही है उसके साथ ही उसकी लागत की भी चर्चा होती है. यदि आप भी जानना चाहते हैं कि राम मंदिर निर्माण में अब तक कितने करोड़ रुपए खर्च हो गए हैं और कितने करोड़ रुपए अभी खर्च होंगे. तो इस रिपोर्ट में आपको सारी जानकारी मिलेगी.

अयोध्या में साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम विराजमान हो चुके. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद मंदिर का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है. अब साल 2025 के जनवरी माह में मंदिर में राम दरबार की भी स्थापना की जाएगी.

अब तक इतना हो चुका है खर्च
आपको बता दें कि अभी तक मंदिर में जितना निर्माण कार्य हुआ है उसमें लगभग 900 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हो चुके हैं. मंदिर ट्रस्ट यह अनुमान भी लगा रहा है की संपूर्ण मंदिर निर्माण में लगभग 1,600 से 1,800 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

निर्माण में अभी लगेगा समय
अयोध्या पहुंचे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्रा ने बताया कि निर्माण कार्य में अभी तक लगभग 900 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. संपूर्ण मंदिर निर्माण में अभी समय लगेगा. यह बता पाना मुश्किल है लेकिन मंदिर परिसर में कई निर्माण कार्य और भी जोड़ दिए गए हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि संपूर्ण मंदिर को मिला कर 1,600 से 1,800 करोड़ रुपए तक खर्च हो जाएगा.

Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya latest news, Ayodhya Mandir, Ayodhya News, Ayodhya News Today, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||