Image Slider

नई दिल्ली: एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वे फिलहाल महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत का जश्न मना रही हैं और कोस्टार स्वरा भास्कर पर तंज कस रही हैं, जिनके पति फाहद अहमद को चुनावी मैदान में शिकस्त मिली है. कंगना रनौत ने भुंतर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पंगा’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘आज भारत की जनता ‘ब्रांड’ पर विश्वास करती है और पीएम मोदी एक ब्रांड का नाम है. देश के प्रधानमंत्री को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. एक समय था जब कांग्रेस पार्टी को भी ब्रांड के रूप में देखा जाता था. आज कांग्रेस पार्टी एक रीजनल पार्टी बनकर रह गई है. आज के समय में लोगों का कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है. लोग आज अब स्थिर सरकार और विकास चाहते हैं.’

कंगना रनौत ने पीएम मोदी की तारीफ में आगे कहा, ‘पीएम अजेय हैं और उन्हें अजेय भारत की जनता ने बनाया है. मैं एक धार्मिक ख्यालों वाली हूं और इसलिए मैं मानती हूं कि पीएम का जन्म देश के उद्धार के लिए हुआ है. ऐसे तपस्वी और आदर्शवादी इंसान कहां मिलते हैं.’ महाराष्ट्र में सीएम कौन बनेगा? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘महाराष्ट्र में कौन मुख्यमंत्री बनेगा, इसका निर्णय पार्टी हाईकमान करेगी. भाजपा एक ही सिद्धांत पर चलती है. भाजपा में कार्यकर्ता और नेता सभी एक-समान है.’

‘इमरजेंसी’ में निभा रहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल
कंगना रनौत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद की हार को लेकर भी तंज कसा. ‘तनु वेड्स मनु’ एक्ट्रेस ने कहा कि उनका हाल ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ जैसा हो गया है. मैंने महाराष्ट्र में प्रचार के दौरान देखा कि आज वहां का बच्चा-बच्चा, मोदी-मोदी कह रहा है, जो लोग देश को तोड़ने की बात करते थे, जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है. कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके निर्देशन में तैयार फिल्म ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. फिल्म में कंगना देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं. कंगना के साथ फिल्म में अनुपम खेर (जयप्रकाश नारायण), श्रेयस तलपड़े (पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी) की भूमिका में दिखाई देंगे. इसके अलावा, फिल्म ‘इमरजेंसी’ में मिलिंद सोमन और महिला चौधरी भी अहम रोल में हैं.

Tags: Kangana Ranaut, Swara Bhaskar

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||