अयोध्या: राम मंदिर निर्माण समिति और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक धर्म नगरी अयोध्या में आयोजित होने वाली है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फैसला भी लिए जाएगा. जहां 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में प्रभु राम विराजमान हुए हैं. प्रभु राम के विराजमान होने को लगभग 10 महीने से ज्यादा समय भी हो चुका है. ऐसे में राललला के स्थापित होने के वर्षगांठ पर भव्य समारोह मनाने की तैयारियों पर चर्चा हुई.
22 जनवरी को होगा राम मंदिर का वर्षगांठ
आगामी 22 जनवरी साल 2025 में राम मंदिर में किस प्रकार की तैयारी की जाए. कैसे प्रभु राम के विराजमान होने का वर्षगांठ मनाया जाए. इन तमाम बिंदुओं पर राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में निर्णय लिया जाएगा, लेकिन सूत्रों की मानें, तो 22 जनवरी को साल 2025 को राम मंदिर में राम दरबार की भी स्थापना होगी. इसको लेकर अब भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष भी धर्म नगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं. वह इस बैठक में सम्मिलित भी होंगे.
इसके अलावा 25 नवंबर को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक मणिरामदास छावनी में की जाएगी, जिसमें मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य पर भी मंथन किया जाएगा. बता दें कि मंदिर में रामलला के स्थापित होने का वर्षगांठ भव्य तरीके से मनाया जाएगा.
दूसरे तल का जल्द होगा निर्माण कार्य
बता द कि अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर के दूसरे तल का भी निर्माण कार्य पूरा होने वाला है. साथ ही मंदिर के चारों तरफ बंद रहे परकोटा के सभी मंदिर को भी तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है. इतना ही नहीं जनवरी तक राम मंदिर में राम दरबार की भी स्थापना होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है. यानी की अब राम भक्त जल्दी प्रभु राम के दर्शन पूजन के साथ ही राम दरबार में पूरे परिवार का भी दर्शन पूजन कर सकेंगे.
मंदिर के निर्माण कार्यों का लिया जायजा
वहीं, परिसर में स्थित ट्रस्ट कार्यालय में कार्यदाई संस्था एल एंड टी और टाटा के इंजीनियरों के साथ भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्रा ने बैठक कर चल रहे निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी ली. बता दें कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए राम मंदिर में चल रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
मंदिर निर्माण कार्य पर होगा मंथन
वहीं, जनवरी तक तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र सहित मंदिर के प्रथम तल का काम पूरा किए जाने की तैयारी है. साथ ही नृपेंद्र मिश्रा ने राम मंदिर के प्रथम तल व दूसरे तल के कार्यों की प्रगति जानी. ऐसे ही शिखर निर्माण के कार्यों की जानकारी ली. जहां सप्त मंडपम व शेषा अवतार मंदिर के निर्माण की प्रगति भी पर भी मंथन किया.
Tags: Ayodhya News, Local18, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya, Religion, Religion 18
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 09:42 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||