मुंबई. शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ हाल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने 30 साल पूर किए हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर ऋतिक रोशन के पापा राकेश रोशन थे. ऋतिक ने इसमें अपने पिता को अस्सिट किया था. तब वह 17 के साथ. ऋतिक ने ‘करण अर्जुन’ की री-रिलीज पर फिल्म से जुड़े यादगार पलों को शेयर किया और फिल्म के सेट से अनदेखी तस्वीर शेयर की. उनका कहना है कि उन्होंने शाहरुख और सलमान से एक्टिंग सीखी है.
ऋतिक रोशन ने लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “करण अर्जुन का अनुभव. हां, मैं करण और अर्जुन के साथ एक यंग कबीर की तरह दिखता हूं. एक असिस्टेंट के रूप में, मुझे याद है कि रिलीज के दिन मिनर्वा मुख्य थिएटर था और यहीं पर फिल्म रिलीज होनी थी. मैं और डैड के दूसरे असिस्टेंट अनुराग (व्हाइट स्वेटशर्ट में दूसरी तस्वीर) ने रिलीज से पहले प्रिंट की स्क्रीनिंग की और हम सभी इस बात से बेहद निराश हो गए थे कि प्रिंट डार्क और नीरस लग रहा था.”
ऋतिक रोशन ने आगे लिखा, “हमने पूरी स्क्रीन को वॉश किया और जब गंदगी हट गई तब हमने मैनेजर को यह कहते हुए सुना कि आज 15 साल के बाद यह स्क्रीन वॉश हुई है.” एक और मजेदार तथ्य का जिक्र करते हुए ऋतिक ने कहा, “ ‘भांगड़ा पाले’ गाने के दौरान शाहरुख खान और सलमान खान की एक टीम ने देर रात सरिस्का से दिल्ली कार से जाने का फैसला लिया और सुबह तक वापस आने का वादा किया.”
ऋतिक रोशन का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @hrithikroshan)
शाहरुख खान-सलमान खान को रोकने के लिए ऋतक रोशन ने किया ये काम
ऋतिक रोशन ने आगे लिखा, “मैं इस बात से हैरान रह गया और उन्हें रोकने के लिए कार के बोनट पर कूद पड़ा. दरअसल, कॉल का समय सुबह 6 बजे था और मुझे यह पक्का करना था कि मेरे डैड (राकेश रोशन) को कोई दिक्कत न हो और काम न रुके. सलमान खान और शाहरुख खान को एक्टिंग करते देखना मेरे लिए वास्तव में बहुत बड़ी सीख थी.”
ऋतिक रोशन ने बताया बड़ी सीख
ऋतिक रोशन ने लिखा, “मेरी उम्र उस वक्त 17 वर्ष थी और यह मेरे लिए बड़ी सीख थी. यह अब तक का सबसे बेहतरीन ऑन सेट प्रैक्टिकल एक्टिंग स्कूल रहा. ‘कहो ना प्यार है’ अभिनेता ने कहा कि ‘करण अर्जुन’ फिर से सिनेमाघरों में चल रही है.”
Tags: Hrithik Roshan, Salman khan, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 11:38 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||