Image Slider

गाजियाबाद: यूपी में गाजियाबाद के कविनगर का पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर अपनी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है. यहां की एक अनोखी ‘मोक्ष खिड़की’ भक्तों और लिए आकर्षण का केंद्र है. इस खिड़की से झांकने मात्र से मोक्ष के रहस्यों को समझने का मौका मिलता है.

जानें क्या है ‘मोक्ष खिड़की’?

मंदिर के मुख्य द्वार के पास बनी यह खिड़की जैन धर्म के सिद्धांतों और मोक्ष प्राप्ति की प्रक्रिया को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाती है. खिड़की के अंदर कई ग्रंथों के श्लोक, प्रतीक और चित्र उकेरे गए हैं, जो आत्मा की यात्रा, कर्मों की शुद्धि और मोक्ष के मार्ग को समझाते हैं.

जानें क्यों बनाई गई है यह खिड़की?

मंदिर के महंत के अनुसार, ‘मोक्ष खिड़की’ का मुख्य उद्देश्य भक्तों को मोक्ष के जैन सिद्धांतों के करीब लाना है. यह खिड़की एक प्रतीकात्मक माध्यम है, जो यह बताती है कि इंसान को अपने जीवन में सही कर्म, सम्यक ज्ञान और ध्यान के द्वारा मोक्ष की ओर बढ़ना चाहिए.

भक्तों के अनुभवमंदिर में आने वाले श्रद्धालु इसे एक बेहद अद्भुत अनुभव मानते हैं. दिल्ली से आई श्रद्धालु कृति जैन कहती हैं, “इस खिड़की से झांकते ही ऐसा महसूस होता है. जैसे आत्मा को सुकून और शांति मिल रही हो. यह खिड़की हमें जीवन के असली अर्थ को समझने की प्रेरणा देती है.

जानें कैसे पहुंचे ‘मोक्ष खिड़की’

कविनगर स्थित यह मंदिर गाजियाबाद के प्रमुख स्थानों में से एक है. यहां तक पहुंचने के लिए स्थानीय परिवहन उपलब्ध है. मंदिर सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहता है.

अगर आप भी मोक्ष के रहस्यों को समझना चाहते हैं, तो एक बार पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर की ‘मोक्ष खिड़की’ का अनुभव जरूर करें. यह खिड़की न केवल आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत है. बल्कि आत्मा की शांति का मार्ग भी है.


Tags: Ghaziabad News, Local18, Religion, Religion 18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||