Image Slider

नई दिल्ली. पुरानी कहावत है कि जब आप फॉर्म में हो तो जितना रन बना सकते हैं बना कर बैंक कर लीजिए क्योंकि जब फार्म जाएगा तो यहीं रन मुसीबत में काम आएगा . इस बात को जो बल्लेबाज समय पर समझ जाता है वो बड़ा मैच विनर बनता है. इन दिनों एक ऐसा युवा बल्लेबाज भारतीय टीम में है जो फ़ॉर्म में हैं और कहीं भी खेले रन बटोर रहा है .बात हो रही है तिलक वर्मा की

दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ दो मैचों में लगातार दो शतक लगाने वाले तिलक वर्मा ने मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हैदराबाद की कप्तानी करते हुए टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मेघालय के खिलाफ सिर्फ 67 गेंदों में 151 रन की हैरतअंगेज पारी खेलकर इतिहास रच दिया. दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ तिलक ने 107 और 120 रन की पारियां खेली थीं .

टी 20 लगातार तीन शतक बनाया रिकॉर्ड

दक्षिण अफ़्रीका के दौरे पर कुछ ही दिन पहले तिलक वर्मा ने लगातार दो टी20 मैच में शतक जमाकर इतिहास रचा था. वो ऐसा करने वाले भारत के सबसे युवा और सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे. अपनी इसी शानदार फॉर्म को तिलक ने अब घरेलू टी20 टूर्नामेंट में भी जारी रखा है. मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हैदराबाद की कप्तानी कर रहे तिलक ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मेघालय के खिलाफ सिर्फ 67 गेंदों में 151 रन की हैरतअंगेज पारी खेलकर इतिहास रच दिया. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 4 विकेट खोकर 248 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और इसकी वजह रहे कप्तान तिलक. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका वाली अपनी फॉर्म को जारी रखा और सिर्फ 67 गेंदों में 151 रन कूट दिए, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे. इसके साथ ही तिलक टी20 क्रिकेट के इतिहास में लगातार 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए.

तिलक की बदली क़िस्मत

दक्षिण अफ़्रीका के दौरे पर जब तिलक वर्मा नंबर तीन पर खेलने की अर्ज़ी लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास गए और अर्ज़ी की सुनवाई के बाद तिलक की मानों क़िस्मत बदल गई . नंबर तीन पर खेलते हुए तिलक ने पहले साउथ अफ्रीका में उन्होंने लगातार 2 मैच में 107 और 120 की पारियां खेली थीं और अब घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए तिलक ने 151 रन ठोंक दिए . तीनों ही शतक इसलिए भी ख़ास थे क्योंकि किसी भी पारी में उनकी स्ट्राइक रेट 170 के नीचे नहीं आया . यानि नंबर तीन पर खेलते हुए तिलक ना सिर्फ़ पारी को ज़माना जानते हैं साथ ही रन रेट को बनाकर रखना जानते है . तिलक धीरे धीरे एक बड़े बल्लेबाज़ के तौर पर अपने सफ़र के आगे बढ़ा रहे है .

Tags: Hyderabad, Syed Mushtaq Ali Trophy, T20 cricket, Tilak Varma

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||