Image Slider

अधिक पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मझवां सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हो चुका है. इस सीट पर बीजेपी से पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य  मैदान में हैं, वहीं सपा ने भदोही के पूर्व सांसद रमेश चंद्र बिंद की बेटी डा. ज्योति बिंद को टिकट दिया है. वहीं बीएसपी ने दीपक तिवारी दीपू को चुनावी मैदान में उतारा है. इस बार इस सीट पर 50.41 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वोटिंग प्रतिशत कम होने पर सभी दलों की धुकधुकी बढ़ी हुई है. मतदान प्रतिशत घटने से सियासी लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है. मझवां विधानसभा सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी से डॉ. विनोद कुमार बिंद ने चुनाव में जीत दर्ज की. चुनाव जीतने के बाद विनोद बिंद ने बीजेपी के टिकट पर भदोही सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. जिसके बाद यह सीट खाली हो गई.सटीक चुनावी नतीजों के लिए  जल्दबाजी न करें. बने रहें न्यूज-18 हिंदी (न्यूज18 इंडिया) के साथ. यहां आपको मिलेंगे सबसे तेज और सटीक चुनावी नतीजे.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||