गाजियाबाद। डासना स्थित सुंदर दीप फार्मेसी कॉलेज द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अवसर पर एक दिवसीय नेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। फार्मास्यूटिकल शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रणी सुंदर दीप फार्मेसी कॉलेज ने राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह को मनाते हुए एक विशेष नेशनल वर्कशॉप मॉडर्न एनालिटिकल टेक्निक्स फॉर फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट का आयोजन किया। इस अवसर पर सुंदर दीप ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन और एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल और उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की शुरुआत सुंदर दीप फार्मेसी कॉलेज के निदेशक डॉ. आरडी गुप्ता के स्वागत एवं प्रेरणादायक संबोधन से हुई।
इस वर्कशॉप के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) प्रसनजीत कुमार, वाइस चांसलर, एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने सभी छात्र एवं छात्राओं को बताया कि जहां सटीकता, गुणवत्ता और नवाचार फार्मास्युटिकल समाधान की सफलता को निर्धारित करते हैं वहीं स्पेक्ट्रोस्कोपी, क्रोमैटोग्राफी, एचपीएलसी और मास स्पेक्ट्रोमेट्री जैसी तकनीकें केवल उपकरण नहीं हैं, बल्कि वे दवाओं की सुरक्षा और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए अत्यधिक शक्तिशाली माध्यम हैं। छात्रों के रूप में, आप एक ऐसे क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं जो अत्यधिक गतिशील और लगातार प्रगति करने वाला है। एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार राजीव रतन एवं प्रो वाइस चांसलर (एडमिन) पीयूष श्रीवास्तव ने इस महत्वपूर्ण विषय पर विशेषज्ञों और विद्वानों को एक मंच पर लाने के लिए आयोजन टीम को हार्दिक बधाई दी।
कार्यशाला में फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री जुबिलेंट बायोसिस के वरिष्ठ वैज्ञानिक सागर जोशी ने विद्यार्थियों को अत्याधुनिक अनुसंधान प्रयोगों की गहरी समझ प्रदान कराते हुए उन्होंने फार्मास्यूटिकल अनुसंधान, दवा निर्माण, गुणवत्ता नियंत्रण और उद्योग में डिजिटल तकनीक के उपयोगो जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर व्याख्यान दिए एवं विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम को और समृद्ध बनाते हुए दीक्षांत, क्वालिटी कंट्रोल इन-चार्ज इंडियन एनालिटिकल लैबोरेट्रीज, दिल्ली ने मॉडर्न एनालिटिकल तकनीक और शोध विकास जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार साझा किए।
कार्यशाला मे विभिन्न एनालिटिकल उपकरण जैसे यूवी स्पेक्ट्रोस्कोपी और एच पी एल सी पर विद्यार्थियों ने कार्य किया। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर सुष्मिता मिश्रा ने बहुत अच्छे से किया। ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित इस वर्कशॉप में डॉक्टर प्रसून कुमार सक्सेना, नेहा जैन, धीरज कुमार और निधि सिंह एवं सुंदर दीप कॉलेज ऑ$फ फार्मेसी के सभी अध्यापक, छात्र-छात्राएं और स्टाफ सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||