-मतगणना के लिए डीएम ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बाद आज यानी कि शनिवार को गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक करते हुए अधिकारियों को मतगणना को सकुशल तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने डीसीपी सिटी राजेश कुमार चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय, मुख्य कोषाधिकारी पुष्पांजलि, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित समेत अन्य एसडीएम व अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में मतगणना स्थल नवीन अनाज मंडी गोविंदपुरम में सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यस्थाएं सुनिश्चित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए एडीएम सिटी गंभीर सिंह को मतगणना स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने रखने तथा आब्र्जवर से संबंधित व्यवस्था देखेंगे। एसडीएम संतोष कुमार राय व उप जिलाधिकारी चंद्रेश कुमार सिंह मतगणना स्थल के मुख्य द्वारा पर कानून व्यवस्था तथा अनुमन्य व्यक्तियों को प्रवेश देने के लिए तैनात रहेंगे। एसीएम निखिल चक्रवर्ती एवं जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह मतगणना केंद्र पर बने मीडिया सेंटर की व्यवस्था देखेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव मतगणना केंद्र पर पब्लिक कम्युनिकेशन हाल की व्यवस्था देखेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. अमित कुमार तिवारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रिंस चौधरी मतगणना कार्मिकों के लिए अल्प हार की व्यवस्था देखेंगे।
तहसीलदार सदर रवि कुमार सिंह व सहायक चकबंदी अधिकारी विवेक सिंह,नायब तहसीलदार विवेक कुमार मिश्रा को मतगणना के उपरांत ईवीएम तथा अन्य सामग्री के सीलिंग के कार्य कराया जाएगा। एसडीएम सदर अरूण दीक्षित एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा को मतगणना टेबल, ईवीएम की मतगणना एवं ईएनसीओआरई पर डाटा एकत्रीकरण संबंधित कार्य। जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी एवं उप निदेशक कृषि राम जतन मिश्रा को मतगणना स्टेशनरी की व्यवस्था के लिए लगाया गया। आरओ एवं सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.संतोष कुमार उपाध्याय एवं सहायक आरओ महिमा व सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हरप्रीत कौर व ईडीएम विकास को आयोग के निर्देशानुसार मानक के अनुरूप ईएनसीओआरई फीडिंग तथा ईटीपीबीएस की स्कैनिंग के लिए इंटरनेट की व्यवस्था देखेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन को चिकित्सा व्यवस्था और जलकल महाप्रबंधक वीके मौर्या एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश कुमार पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था और पीयूष चंद्र राय पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को ईटीपीबीएस स्कैनिंग के लिए लैपटॉप व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी मतगणना स्थल पर समयान्तराल पहुंचकर अपने कार्य व्यवस्था देखेंगे। किसी भी कारण से कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्मिक मतगणना स्थल पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जाएगा। मीडियाकर्मी मतगणना स्थल पर बने मीडिया सेंटर तक अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जा सकते हैं।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||