Image Slider

-महुआ अवैध शराब के धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा
-खेत, घर और आम के बाग में दी दबिश, 30 लीटर शराब जब्त करते हुए 250 किलोग्राम लहन को किया नष्ट
-अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में आबकारी विभाग के साथ ग्राम प्रधानों ने दिया सहयोग का आश्वासन
-महुआ अवैध शराब के खिलाफ आबकारी अधिकारी ने गठित की टीम, 24 घंटे रहेगी निगरानी

उदय भूमि
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को महुआ अवैध शराब के गोरखधंधे को पूरी तरह से मुक्त करने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर शराब तस्करों का सूपड़ा साफ कर रही है। देहात क्षेत्र में महुआ अवैध शराब का धंधे में शामिल लोग इस कदर जुड़े हुए है कि अपने भविष्य की चिंता छोड़कर अपराध के दलदल में फंसे हुए है। गांवों में अवैध शराब कारोबारी रुपयों के लालच में दिन रात शराब उतार रहे हैं। अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम भी पीछे नहीं हट रही है। जिले में होने वाले अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को सलाखों के पीछे भेज कर ग्रामीणों को अवैध शराब के बचाने के लिए आबकारी विभाग की टीम प्रतिदिन अपनी कार्रवाई को अंजाम देती नजर आ रही है। चुनाव हो या फिर त्योहार का सीजन अवैध शराब से जुडे कारोबारी दिन रात शराब का निर्माण करते है। वहीं अब महुआ अवैध शराब को जड़ से पूरी तरह खत्म करने के लिए आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपनी कार्रवाई को नए रुप अंजाम देने के लिए रणनीति तैयार कर ली है। आबकारी विभाग की टीमें अभी तक जहां दिन में महुआ अवैध शराब के धंधे पर कार्रवाई करती है। मगर अब आबकारी विभाग की टीमों को आबकारी अधिकारी ने दिन के साथ रात में भी कार्रवाई करने के लिए टीम गठित की है। आबकारी अधिकारी द्वारा की गठित की गई टीमें अब 24 घंटे महुआ अवैध शराब के धंधे पर अपनी नजर रखेगी।

महुआ अवैध शराब के चक्रव्यूह को तोडऩे के लिए आबकारी विभाग की टीमें कार्रवाई के साथ-साथ धंधे में शामिल लोगों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई कर रही है। महुआ अवैध शराब के धंधे पर अपनी प्रहार करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने एक बार फिर से महुआ अवैध के धंधे के नेटवर्क को ध्वस्त किया है। इस बार तस्करों ने घर या जंगल में अवैध शराब का निर्माण नहीं कर रहे थे, बल्कि बड़े पैमाने में अवैध शराब के निर्माण के लिए आम के बाग में ही बड़ी भट्टी तैयार कर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। ऐसा लग रहा था कि जैसे तस्करों को कहीं से बड़ा ऑर्डर मिल गया हो, नहीं तो अभी तक आबकारी विभाग की कार्रवाई में छोटी शराब की भट्टी ही देखने को मिलती थी। हालत यह है कि अब कच्ची शराब को तैयार करने वाले किसी गुप्त स्थान को नहीं खोजते बल्कि खेत खलिहान में ही इसे बड़े बेपरवाह अंदाज में तैयार किया जा रहा है। आबकारी अधिकारी ने कार्रवाई में सहयोग के लिए आबकारी निरीक्षकों से ग्राम प्रधान का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए है।

अब आबकारी विभाग की टीम के साथ ग्राम प्रधान भी महुआ अवैध शराब के धंधे का खेल बिगाड़ने में जुटे हुए है। महुआ अवैध के कारोबार में शामिल लोग खुद के साथ अपने जीवन साथी और बच्चे को भी शामिल किया हुआ है। जिन बच्चों को इस उम्र में पढ़ने के लिए स्कूल जाना चाहिए वहीं आज यह बच्चे स्कूल छोड़कर मुखबिरी करते दिखाई दे रहे है। कच्ची शराब के व्यापारी पूरा सिस्टम बनाकर घर के ही छोटे-छोटे बच्चों को भट्टी के पास तैनात कर देते हैं और उन्हें रखवाली का जिम्मा देखकर खुद आसपास छिप जाते हैं। भले ही तस्कर आबकारी विभाग की गिरफ्त से दूर चल रहे हो, मगर उन्हें उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जा रहा है। आबकारी विभाग का प्रयास है कि लोग अवैध शराब के खिलाफ जागरूक हो और इस अवैध शराब के धंधे को छोड़कर रोजगार करें।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार अभियान के तहत छापेमारी और चेकिंग कर रही है। साथ ही ओवर रेटिंग को रोकने के लिए लगातार दुकानों की चेकिंग भी की जा रही है। गुरुवार को आबकारी निरीक्षक अभिषेक सिंह और शिखर मल्ल की संयुक्त टीम द्वारा थाना माल अंतर्गत ग्राम रामनगर एवं नारू खेड़ा में संदिग्ध घरों, बगीचों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दबिश के दौरान मौके से लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब और 250 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। कच्ची शराब को जब्त करते हुए बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। महुआ अवैध शराब के कारोबार में शामिल तस्कर इस बड़ी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण कर रहे थे। जिसके लिए इन्होंने आम के बाग में ही शराब भट्टी का निर्माण किया हुआ था।

कच्ची शराब से भरे छोटे डिब्बों को आम के बाग में चारों तरफ छिपाया हुआ था। जिससे दबिश के दौरान कुछ शराब से भरे ड्रम कार्रवाई से बच सकें। मगर जब कार्रवाई की गई तो आम के बाग में 15, 20 छोटे ड्रम बरामद हुए, जिसमें कच्ची शराब और लहन बरामद हुआ। महुआ अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों की धरपकड़ के लिए आबकारी विभाग की टीमों को कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है तो महुआ अवैध शराब का निर्माण फिर से होना शुरु हो गया है। मगर इस बार आबकारी विभाग की एक टीम को 24 घंटे देहात क्षेत्र में होने वाले महुआ अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुस्तैद कर दिया गया है। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

शराब विक्रेताओं पर आबकारी विभाग ने कसी नकेल
जिले में लाइसेंसी शराब की दुकानों पर होने वाली ओवर रेटिंग रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने अब अपनी कार्रवाई को ओर तेज कर दिया है। कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग की टीम दुकानों की चेकिंग के साथ अब ग्राहकों से भी पूछताछ कर रही है। ग्राहकों की शिकायतों की तत्काल जांच कर कार्रवाई भी की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया गुरुवार को आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह की टीम द्वारा कटी बगिया देशी, विदेशी, बियर, सिकंदरपुर बंथरा देशी,विदेशी, बियर, हरौनी विदेशी, बियर, लतीफ नगर देसी, दरियापुर देशी, बंथरा नंबर 2 देशी दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग भी कराई गई। शराब दुकान के आस-पास एवं कानपुर -उन्नाव हाईवे, कटी बगिया -हरौनी मार्ग पर संचालित ढाबो, फास्ट फूड की दुकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की।

छापेमारी के दौरान सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करने और बिना लाइसेंस के शराब पिलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। साथ ही विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि दुकानों के अंदर या बाहर अगर कोई भी व्यक्ति शराब पीते हुए पाया गया तो संबंधित के खिलाफ पहले कार्रवाई होगी, उसके बाद सामने वाले पर होगी। दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रहने चाहिए। साथ ही बिना पॉश मशीन के स्कैन किए शराब की एक भी बोतल की बिक्री नहीं होनी चाहिए। दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से अधिक से अधिक ऑनलाइन पेमेंट लें। साथ ही विक्रेता और क्र्रताओं से यदि अवैध शराब की बिक्री की कोई भी सूचना हो तो आबकारी विभाग से सूचना साझा करने के लिए अपील की गई।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||