• 50 से अधिक स्कूलों के 3500 से अधिक बच्चों और 120 से अधिक शिक्षकों ने लिया भाग
गाजियाबाद। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में हर वर्ष 14 नवंबर को मनाए जाने वाले बाल दिवस समारोह के अंतर्गत आईटीएस डेंटल कॉलेज के पीडीऐट्रिक एण्ड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा बाल दिवस सप्ताह 7 से 14 नवंबर, तक मनाया जाना था। पर, जबरदस्त प्रतिक्रिया और उत्साह के कारण कार्यक्रम को 21 नवंबर तक बढ़ा दिया गया। इस आयोजन में 50 से अधिक स्कूलों के 3500 से अधिक बच्चों और 120 से अधिक शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विभिन्न विद्यालयों से आये छात्रों का मुफ्त में ओरल परीक्षण किया और दांतों के उपचार के उपायों से भी अवगत कराया।
विभिन्न स्कूलों से आने वाले बच्चों को अपने दांत किस प्रकार स्वस्थ रख सकते है आदि से अवगत कराया गया तथा सभी बच्चों को प्रतिदिन दांतो को साफ रखने के बारे में भी बताया गया। इस सप्ताह के दौरान बच्चों के लिए संस्थान में नुक्कड़ नाटक, डीआईवाई हेंडक्राफ्ट, ग्लास पेंटिंग, रील मेकिंग, डेन्टल क्विज, टेबल क्लीनिक जैसी विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गई। विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, नेत्रहीन स्कूलों और दिव्यांग बच्चों के लिए शिविर आयोजित किए गए। पीडीऐट्रिक एण्ड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग ने बच्चों को कक्षा में सर्वश्रेष्ठ और दर्द रहित दंत अनुभव प्रदान करने के लिए पहल की है और बच्चों को विभिन्न नवीनतम सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम हुआ है।
जिसमें लेजर ट्रीटमेंट, नाइट्रस-ऑक्साइड (लाफिंग गैस) सिडीशन, कम्प्यूटरीकृत एनेस्थीसिया, आदि है। बच्चों और किशोरों के लिए दंत चिकित्सा आज के समय में पूर्ण रूप से दर्द रहित है। विभाग मे बच्चों के लिए दांत मे मसाला भरना, दूध के दांतों की सफाई तथा कैप लगाना, जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। बच्चों को ब्रेसिज उपचार की आवश्यकता भी होती है, जो कि दंत चिकित्सक की राय के आधार पर बच्चों के लिए दोनों विकल्प विज़ीबल और इनविजिबल ब्रेसिज़ विभाग में शामिल है। इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों ने चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||