Image Slider

सुमित राजपूत/नोएडा: नोएडा अब देश के उन शहरों की सूची में शामिल होने जा रहा है, जहां हाई स्ट्रीट का आधुनिक अनुभव मिलेगा. नोएडा प्राधिकरण ने अट्टा पीर चौक चौक से सेक्टर-37 अंडरपास तक 2.5 किमी लंबी सड़क को हाई स्ट्रीट के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की है. बेंगलुरु की प्रसिद्ध एमजी रोड की तर्ज पर इसे आधुनिक और आकर्षक बनाया जाएगा. इस योजना के तहत अट्टा पीर चौक, सेक्टर-18 मार्केट और सेक्टर-27 अट्टा मार्केट का रूपरेखा पूरी तरह बदला जाएगी. आम लोगों के लिए चौड़े और सुविधाजनक फुटपाथ बनाए जाएंगे. सड़क किनारे बैठने के लिए बेंच लगाई जाएंगी और सेंट्रल वर्ज तथा किनारों पर हरियाली के लिए फूल-पौधे लगाए जाएंगे. साथ ही सेक्टर-18 की सरफेस पार्किंग को नया लुक दिया जाएगा.

घड़ीनुमा ट्रैफिक आईलैंड बनेगा आकर्षण का केंद्र

आपको बता दें प्राधिकरण की योजना के अनुसार, अट्टा पीर चौक पर एक घड़ीनुमा ट्रैफिक आईलैंड बनाया जाएगा. इसके साथ ही चारों ओर फुटपाथ, हरियाली और पैदल यात्रियों के लिए क्रॉसिंग की व्यवस्था की जाएगी. सेक्टर-18 मार्केट और एलिवेटेड रोड के आसपास भी सौंदर्यीकरण का काम होगा.

बोटेनिकल गार्डन बस स्टैंड भी होगा शामिल

इस परियोजना में बोटेनिकल गार्डन बस स्टैंड को भी हाई स्ट्रीट योजना का हिस्सा बनाया गया है. प्राधिकरण ने इस परियोजना की लागत करीब 27 करोड़ रुपये आंकी है. प्रारूप तैयार हो चुका है, अब आधिकारिक मंजूरी और परीक्षण के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

क्या होती है हाई स्ट्रीट?

हाई स्ट्रीट ऐसी सड़क होती है, जो बाजार और शोरूम से घिरी रहती है और रात तक गुलजार रहती है. यहां लोग खरीदारी और मनोरंजन के लिए आते हैं. बंगलुरू की एमजी रोड और हैदराबाद की सोमाजीगुडा रोड को देश की शीर्ष हाई स्ट्रीट में गिना जाता है.

नोएडा का बदलता स्वरूप

नोएडा में हाई स्ट्रीट बनने से शहर के व्यावसायिक और पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान बनेगी. यह परियोजना न केवल बाजार क्षेत्र को व्यवस्थित बनाएगी बल्कि लोगों को बेहतर सुविधाएं और सौंदर्यपूर्ण वातावरण भी प्रदान करेगी.

Tags: Hindi news, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||