विशाल भटनागर/ मेरठ : निजी क्षेत्र की कंपनियों में जो भी युवा रोजगार की तलाश कर रहे हैं. लेकिन उन्हें अभी तक बेहतर अवसर नहीं मिल पाया है, ऐसे सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 23 नवंबर को मवाना क्षेत्र के रूद्र ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेले में 50 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं के इंटरव्यू लेंगे. जो भी युवा इंटरव्यू में चयनित हो जाएंगे. उन्हें ऑन द स्पॉट जॉइनिंग लेटर उपलब्ध कराया जाएगा.
यह रहेगी शैक्षिक योग्यता
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि 23 नवम्बर 2024 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ व रुद्रा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन मवाना मेरठ के संयुक्त तत्वाधान द्वारा एक वृहद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक , परास्नातक, आईटीआई तथा डिप्लोमा शैक्षिक योग्यता से संबंधित युवा प्रतिभाग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन अवश्य कराएं. तथा पंजीयन के यूजर आईडी/पासवर्ड से लॉगिन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप कंपनी का चयन कर ऑनलाईन आवेदन अवश्य करें. हालांकि जिन अभ्यर्थियों का पोर्टल पर पंजीयन नहीं है, उनका पंजीकरण मौके पर ही कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कराया जायेगा. साथ ही रोजगार मेले से संबंधित सम्पूर्ण चयन साक्षात्कार प्रक्रिया निशुल्क की जाएगी.
इन कंपनियों के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद
रोजगार मेले में रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस सेक्टर, हेल्थ केयर, बीमा/बैंकिंग तथा सुरक्षा गार्ड आदि सेक्टर में आईटी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, सेल्स ऑफिसर, स्टोर मैनेजर, मशीन ऑपरेटर, क्वालिटी फील्ड ऑफिसर ट्रेनी, ट्रेनी पैकेज एंड मूवर्स, आईटीआई (सभी ट्रेड) कस्टम केयर एग्जीक्यूटिव, वैलनेस एडवाइजर, सोलर टेक्नीशियन, अकाउंटेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर, अप्रेंटिस, सिटी कोरियर एजेंट, असेंबली ऑपरेटर तथा कंप्यूटर ऑपरेटर कम कस्टमर एग्जीक्यूटिव पद के लिए साक्षात्कार कर रोजगार दिए जाएंगे. इन पदों हेतु 10000-35000 रुपए वेतन प्रस्तावित किया गया है. खास बात यह है कि 10000 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे.
बताते चलें कि सुबह 10:00 बजे से रोजगार मेले कि शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में जो भी युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं. वह सभी अपने दस्तावेजों के साथ संबंधित संस्थान में उपस्थित होकर रोजगार मेंले शामिल हो सकते हैं.
Tags: Hindi news, Job news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 15:23 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||