Image Slider

-स्वास्थ्य विभाग ने शहर की सड़कों को किया धूल मुक्त, पानी का छिड़काव जारी
-बढ़ते पॉल्यूशन से बचाव के लिए मास्क का करें उपयोग, घरों के आसपास पानी का करें छिड़काव: नगर आयुक्त

गाजियाबाद। वायु प्रदूषण के नियंत्रण व रोकथाम के लिए नगर निगम की जंग जारी है। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नगर निगम की टीमें सड़कों पर कार्य करने में जुटी हुई है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशानुसार मैनुअल के साथ-साथ मैकेनाइज्ड सफाई व्यवस्था पर भी बल दिया जा रहा है। जहां सफाई मित्र वार्ड के अंदर झाड़ू लगाकर तुरंत उसे उठाने का प्रयास कर रहे है। नगर निगम की टीम पानी का छिड़काव करने के साथ लोगों को जागरुक करने का भी काम कर रही है। मौसम में बदलाव के साथ ही एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से हवा जहरीली हो रही है। इसे रोकने के लिए एक अक्टूबर से जिले में ग्रेप लागू हो गया है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया है। वहीं वायु प्रदूषण से निपटने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने अपनी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थी। इसी क्रम में पानी का छिड़काव के साथ सड़कों को धूल मुक्त भी बनाने का काम किया जा रहा है। जिसके लिए रोड स्वीपिंग मशीन के माध्यम से सड़कों को धूल मुक्त बनाने का काम किया जा रहा है। इसके उपरांत मार्गो पर पानी का छिड़काव भी जारी है।

अपर नगर आयुक्त वरिष्ठ प्रभारी स्वास्थ्य अवनींद्र कुमार ने बताया प्रात: 6 बजे से शाम 6 बजे तक शहर को धूल मुक्त बनाने तथा पानी के छिड़काव की ही कार्यवाही लगातार चल रही है। स्वास्थ्य, निर्माण, जलकल तथा उद्यान विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए वायु गुणवत्ता सुधार के लिए कार्य कर रहे हैं। भोपुरा से होते हुए शालीमार गार्डन शालीमार गार्डन से मोहन नगर और मोहन नगर से हिंडन एयर फोर्स तक रोड स्वीपिंग एवं पानी के छिड़काव का कार्य किया जा रहा है। मोहन नगर से वसुंधरा वैशाली होते हुए कौशांबी तक रोड स्वीपिंग एवं पानी छिड़काव का कार्य कराया गया। मोहन नगर से हिंडन घाट तक और हिंडन घाट से होते हुए इंदिरापुरम के क्षेत्र में भी रोड स्वीपिंग व पानी छिड़काव का कार्य कराया गया। हिंडन घाट से मेरठ रोड ठाकुरद्वारा तक सड़कों को धूल मुक्त करते हुए पानी छिड़काव, ठाकुरद्वारा से लाल कुआं तक और ठाकुरद्वारा से हापुड़ चुंगी तक सड़कों को धूल मुक्त करते हुए पानी छिड़काव, हापुड़ चुंगी से गोविंदपुरम चिरंजीव विहार सेक्टर 23 संजय नगर में कवि नगर के क्षेत्र में अभियान के रूप में रोड स्वीपिंग का कार्य करते हुए पानी छिड़काव, मेरठ मोड़ से सिद्धार्थ विहार होते हुए एनएच-9 तक, सिद्धार्थ विहार से प्रताप विहार तक रोड स्वीपिंग में पानी छिड़काव का कार्य किया गया।

राज नगर एक्सटेंशन व अन्य आसपास के क्षेत्र में भी सड़कों को धूल मुक्त करने का कार्य किया गया। मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक मार्गों में भी अभियान के रूप में नगर निगम की टीम मैन्युअल और मैकेनाइज्ड तरीके से सड़कों को धूल मुक्त करने का कार्य कर रही है। जिसमें नेहरू नगर अशोक नगर, राजेंद्र नगर, लाजपत नगर, लोहिया नगर, आरडीसी राज नगर, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन, व अन्य आंतरिक क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। नगर आयुक्त द्वारा जहां नगर निगम के सभी विभागों को वायु गुणवत्ता सुधार के लिए विशेष कार्य करने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर शहर वासियों को अपने घरों के आसपास पानी का छिड़काव करने की अपील भी की गई है। नगर आयुक्त द्वारा, अनावश्यक रूप से आग लगाने और धुंआ न करने की अपील की गई है। साथ ही बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करने के लिए भी अपील की जा रही है। जन सहयोग से नगर निगम वायु गुणवत्ता सुधार के लिए प्रयासरत है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||