गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। इंदिरापुरम के 6 वार्डों में 20 से ज्यादा सड़कों का दोबारा से नगर निगम द्वारा निर्माण कराया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण पर करीब 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस क्षेत्र की यह सड़कें काफी समय से खराब थी। इससे लोगों को परेशानी हो रही हैं। इंदिरापुरम के अभयखंड, वैभव खंड, अहिंसा खंड,न्याय खंड, ज्ञानखंड, नीतिखंड और शक्ति खंड की सड़कों की निर्माण किया जाएगा।
नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने बताया कि नगर निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली ई है। गै्रप-4 के लागू होने के चलते निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं किया गया हैं। इसके हटने के बाद सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इन सड़कों मेें अभय खंड में अनुकंपा अपार्टमेंट की सड़क, न्याय खंड-2 की सड़क, ज्ञानखंड में गली नंबर-2 की सड़क, अहिंसा खंड में क्लाउड नाइन के पास की सड़क, अहिंसा खंड पुस्ता रोड, वैभव खंड में आदित्य मेगा सिटी के आगे की सड़क, तिकोना पार्क से लेकर कृष्णा अपरा गार्डन तक की सड़क, शक्तिखंड-4 और नीति खंड-2 की सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
इन सड़कों के निर्माण होने से लोगों को आने-जाने में राहत मिलेगी। लोगों का कहना है कि इंदिरापुरम के वार्डों में अंदर की सड़कों की स्थिति काफी खराब है। इसमें पैदल चलना भी मुश्किल होता है। इंदिरापुरम कॉलोनी नगर निगम को जीडीए से हैंडओवर हो चुकी हैं। ऐसे में नगर निगम अब पुन: सड़कों का निर्माण कराएगा। क्षेत्र के पार्षद अनिल तोमर ने बताया कि सड़कों की स्थिति खराब होने के कारण न केवल वाहन चालकों को कठिनाई होती है, बल्कि पैदल चलने वाले भी प्रभावित होते हैं। जगह-जगह सड़कों के टूटे होने के कारण सड़कों पर अक्सर गंदा पानी भर जाता है। इससे लोगों की आवाजाही प्रभावित होती है।
सड़कों पर गंदा पानी भरने के कारण मच्छर पनप रहे हैं, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ हैं। ऐसे ही न्याय खंड-2 की सड़क का निर्माण सात साल बाद किया जाएगा। लंबे समय से सड़कों का निर्माण नहीं हुआ था। इस कारण सड़कों की हालत खराब हो गई थी और जगह-जगह से उखड़ने लगी थीं। सड़कों के निर्माण होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। सड़कों पर गड्ढ़े होने के कारण दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी होती है। बारिश होने पर सड़कोंं पर जलभराव भी हो जाता था।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||