Aqi News Delhi Remained Third Most Polluted City In Country On Wednesday – Amar Ujala Hindi News Live
Image Slider
{“_id”:”673de575610c9a00e600b62b”,”slug”:”aqi-news-delhi-remained-third-most-polluted-city-in-country-on-wednesday-2024-11-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Delhi NCR AQI: देश में तीसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा दिल्ली, लगातार 7वें दिन भी एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: आकाश दुबे
Updated Wed, 20 Nov 2024 07:06 PM IST
Delhi NCR AQI Today: बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 419 रहा, जोकि गंभीर श्रेणी में है। इसमें बुधवार के मुकाबले 41 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई। एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे प्रदूषित दर्ज की गई।
वायु प्रदूषण – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मौसमी दशाओं के बदलने से दिल्ली के लोगों को कोहरा और स्मॉग की मार झेलनी पड़ रही है। बीते सात दिन से राजधानी गैस चैंबर बनी हुई है। आबोहवा में जहर घुल गया है। इससे लोगों की सांसें उखड़ रही हैं। यही नहीं, लोगों के सीने में जलन, सांस लेने में तकलीफ और ज्यादा देर तक खुले में रहने से आंखों में भी चुभन हो रही है। वहीं, बुधवार को लगातार सातवें दिन हवा खतरनाक श्रेणी में दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 419 रहा, जोकि गंभीर श्रेणी में है। इसमें बुधवार के मुकाबले 41 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई। एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे प्रदूषित दर्ज की गई। देश में दिल्ली तीसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को भी हवा गंभीर श्रेणी में बरकरार रह सकती है। वहीं, सुबह के समय धुंध के साथ स्मॉग छाए रहने की आशंका है।