नई दिल्ली. नीतीश कुमार रेड्डी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. वे गेंद को स्विंग करा सकते हैं. नाथन मैकस्वीनी को डेविड वॉर्नर की नकल नहीं करनी चाहिए… ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार को ये बातें कहीं. कमिंस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह सीरीज काफी प्रतिस्पर्धी होने वाली है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से होने वाली इस सीरीज में 5 टेस्ट मैच होने हैं. ऑस्ट्रेलिया की नजरें पिछली दो सीरीज में मिली हार का बदला चुकता करने पर लगी होंगी.
पैट कमिंस ने पहले मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हमेशा से काफी चुनौतीपूर्ण होती है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज तो और भी प्रतिस्पर्धी होगी. ’ ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी साथ नहीं होंगे. उन्हें पर्थ टेस्ट छोड़कर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दो दिवसीय नीलामी में शामिल होने की अनुमति मिल गई है. कमिंस ने कहा,‘वह नीलामी के लिए जा रहे हैं लेकिन वह पूरी तैयारी के दौरान यहां थे. सारी बैठकों में थे, बातचीत में और नेट अभ्यास के दौरान भी. मुझे नहीं लगता कि नीलामी से खिलाड़ियों का ध्यान बंटेगा. इनमें से अधिकांश खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें पता है कि उन्हें बस चुपचाप बैठकर यह देखना है कि वह चुने जाते हैं या नहीं. मुझे नहीं लगता कि इससे उनका ध्यान बंटने वाला है.’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पर दबाव होगा जो भारत से पिछली चार टेस्ट सीरीज हार चुकी है. उन्होंने कहा,‘अपनी धरती पर खेलते समय हमेशा दबाव रहता है. भारत की टीम काफी प्रतिभाशाली है और यह अच्छी चुनौती होगी. लेकिन हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं.’ उन्होंने कहा,‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना शानदार होगा. भारतीय टीम बहुत अच्छी है लेकिन हमारी तैयारी भी पक्की है.’ कमिंस ने यह भी कहा कि नए बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को डेविड वॉर्नर की नकल करने की बजाय अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा. वॉर्नर ने इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
कमिंस ने कहा,‘उसे अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा. डेविड वॉर्नर के जैसा खेलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. वह उसका खेल नहीं है.’ नीतीश कुमार रेड्डी के बारे में उन्होंने कहा,‘वह काफी प्रभावी खिलाड़ी है. उसने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ज्यादा गेंदबाजी नहीं की लेकिन वह गेंद को स्विंग कराने में माहिर है.’ दोनों टीमों की कमान पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज के हाथ में है. भारत की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे चूंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा पिता बनने के कारण बाहर हैं. कमिंस ने कहा,‘ऐसा और होना चाहिए. तेज गेंदबाजों का कप्तान बनना.’ (इनपुट पीटीआई)
Tags: India vs Australia, Pat cummins, Team india
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 14:59 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||