गाजियाबाद। कृषि यंत्रों के लिए ई-लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन किया गया। मंगलवार को विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, उप निदेशक कृषि रामजतन मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी निधि सिंह, जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार तेवतिया, जिला कृषि अधिकारी, प्रगतिशील किसान फुरकान,किसान मामचंद, ललित त्यागी, सन्नी, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बुद्धराम, जिला सूचना विज्ञान के सहायक जिला सूचना अधिकारी आदि की मौजूदगी में ई-लॉटरी का आयोजन किया गया।
ई-लॉटरी के समय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन) तथा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन के अंतर्गत कृषि यंत्रों का विकास खंड के अनुसार ई-लॉटरी में किसानों का चयन किया गया। इसमें सबसे पहले सीएचसी ग्रामीण उद्यमी का ई-लॉटरी से किसानों का चयन किया गया। इसी क्रम में सभी की उपस्थिति में कल्टीवेटर, रोटावेटर, चैपकटर, जीरो ट्रिल सीडड्रिल, लेजर लेंड लेवलर, हैरों यंत्रों की ई-लॉटरी से किसानों का चयन किया गया। ई-लॉटरी में चारों विकास खंड के ग्राम पंचायतों से लगभग 40 किसान तथा ई-लॉटरी समिति के सदस्य शामिल हुए। इसमें शामिल जिन किसानों का चयन हुआ।
उनके सामने समिति ने पारदर्शी तरीके से कृषि यंत्रों का चयन किया। जिन किसानों का चयन ई-लॉटरी से किया गया। उनको बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस दौरान ई-लॉटरी की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई। जिलाधिकारी ने ई-लॉटरी के दौरान सभी को निर्देशित किया कि आज का आधुनिक युग मशीनीकरण का युग है। इसलिए सभी उपस्थित किसानों को कृषि यंत्रों के प्रयोग के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||