-रात के अंधेर में घर से बेच रहा था यूपी की शराब, आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा
उदय भूमि
गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर विधानसभा उपचुनाव में आज यानी बुधवार को मतदान होना है। जिसके लिए जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान से 48 घंटे पहले से निर्वाचन क्षेत्र और उसके चारों ओर 8 किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी आबकारी अनुज्ञापन, सभी मादक पदार्थों की थोक एवं फुटकर बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए बंद करवा दी है। इनमें देसी शराब, बीयर और भांग की दुकानें शामिल हैं। इसकी एवज में अनुज्ञापियों को किसी प्रकार के अनुज्ञापन शुल्क की छूट या प्रतिफल देय नहीं होगा। शराब के बदले वोट लेने की तैयारी में जो प्रत्याशी जुटे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि प्रशासन को ऐसी शिकायतें भी मिल रही हैं कि लोग शराब मतदाताओं के बीच बांटने की कोशिश में भी हैं। ऐसे में प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया निर्वाचन क्षेत्र और उसके चारों ओर 8 किलोमीटर की परिधि में आने वाली करीब 283 दुकाने सोमवार शाम 5 बजे ही बंद करवा दी गई थी। जिले में कुल देसी शराब, बीयर और अंग्रेजी, मॉडल शॉप समेत 536 दुकानें है। चुनाव को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए यह फैसला लिया गया है। यह दुकानें बुधवार शाम मतदान खत्म होने तक बंद रहेंगी। गौरतलब हो कि शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग की टीमें पिछले काफी समय से कार्रवाई कर रही है। इसके लिए आबकारी विभाग की टीमें रात होते ही चोरी छिपे शराब तस्करी करने वाले तस्कर को पकडऩे के लिए लगातार दबिश दे रही है। सोमवार रात को आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर चुनाव को लेकर बंद की गई दुकानों का फायदा उठाकर उन्हें बेचने की फिराक में था। मगर उससे पहले ही आबकारी विभाग की टीम ने दबोच लिया।
जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। साथ ही शराब तस्करों के ठिकानों पर भी दबिश दे रही है। रात के अंधेरे में चोरी छिपे शराब तस्करी करने वाले तस्करों की धरपकड़ के लिए टीमें लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। जिससे जिले को अवैध शराब के कारोबार से पूरी तरह मुक्त किया जा सकें। बाहरी राज्यों की शराब तस्करी को रोकने के लिए भी लगातार चेकिंग की जा रही है। सोमवार को आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा थाना साहिबाबाद अंतर्गत संजय कॉलोनी, अर्थला, आनंद इंडस्ट्रियल एरिया आदि स्थानों पर दबिश दी गई।
दबिश के दौरान संजय कॉलोनी में अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे सलमान पुत्र नसरुद्दीन निवासी संजय कॉलोनी अर्थला को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से यूपी मार्का के 20 पव्वे मिस इंडिया देसी ब्रांड बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। पकड़ा गया तस्कर घर से ही यूपी शराब की तस्करी कर रहा था। जिले में भले ही चुनाव को लेकर शराब की दुकानें बंद है। दुकानों की जांच के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार चेकिंग कर रही है। चेकिंग का उद्देश्य दुकानों का शत प्रतिशत कराना होना है। कहीं ऐसा तो नहीं दुकाने बंद होने के बाद भी कोई विक्रेता चोरी छिपे शराब तो नहीं बेच रहा है। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||