-राज तेवतिया बने मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर बनी वैष्णवी जायसवाल
गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज द्वारा बुधवार को बीडीएस बैच 2024-28 के छात्रों का बीडीएस 2023-27 सत्र के विद्यार्थियों के लिए स्वागत फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में नवीन विद्यार्थियों ने अनेक तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें उन्होंने ग्रुप डांस, सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, ग्रुप सिंगिंग और इंस्ट्रुमेंटल जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। उन्होंने अनेक प्रकार के नए और पुराने गानों से सभी का मन मोहित किया। इसके साथ-साथ उन्होंने रैम्प वॉक में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। रंगारंग कार्यक्रम में फैशन-शो का भी आयोजन किया गया।
जिसमें जजों ने सर्वसम्मति से मिस्टर फ्रेशर राज तेवतिया और मिस फ्रेशर वैष्णवी जायसवाल को चुना गया। उन्हें संस्थान के निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ देवी चरण शेट्टी, सभी डीन एवं सभी दंत विभागों के एचओडी ने ताज पहनाकर सम्मानित किया। चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के लिए कामना भी की।
इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि आईटीएस डेंटल कॉलेज का हमेशा से ही यह प्रयास रहा है कि दंत चिकित्सा के नए-नए तरीकों से अपने संस्थान के डॉक्टरों और विद्यार्थियों को अवगत करता रहे जिससे कि इलाज करते समय मरीजों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाया जा सकें। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी दंत चिकित्सक भी मौजूद रहें। जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के प्रयासों के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया और उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन में अग्रसर रहने के लिए प्रेरित भी किया।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||