वायु प्रदूषण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली में हवा की दिशा व गति बदलने से प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ने लगा है। शनिवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई इलाकों में 400 के पार बना हुआ है, जोकि बेहद खराब है।स्मॉग की चादर राजधानी में छाई हुई है। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन महसूस हो रही। सुबह स्मॉग और धुंध की वजह से दृश्यता में गिरावट दर्ज की गई।
दिल्ली के इंडिया गेट के आसपास के इलाके में धुंध की मोटी परत छाई हुई है, जबकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक 414 दर्ज किया गया है। प्रगति मैदान और आईटीओ सहित आसपास के इलाकों का एक्यूआई 357 दर्ज हुआ। वहीं सुबह 6.45 बजे एम्स में भी धुंध की मोटी परत नजर आई। सराय काले खां इलाके में भी यहीं हाल है। सीपीसीबी के अनुसार, कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में बना हुआ है, जिसके कारण सुबह के समय दिल्ली में धुंध की मोटी परत छाई हुई है। कालिंदी कुंज में यमुना नदी में जहरीला झाग तैरते नजर आ रहे हैं। जिससे नदी में प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है।
#WATCH | Delhi: “… While running, we are getting more tired, we need frequent breaks, there is coughing and the throat is also hurting. We are not able to run longer due to pollution…,” says Prateek Jain, a local who came for an early morning run at India Gate pic.twitter.com/wpfxYA3zuy
— ANI (@ANI) November 16, 2024
स्थानीय निवासी प्रतीक जैन ने भी बातचीत के दौरान कहा कि दौड़ते समय हम अधिक थक जाते हैं, हमें बार-बार ब्रेक की जरूरत पड़ती है, खांसी होती है और गले में भी दर्द होता है। प्रदूषण के कारण हम अधिक देर तक नहीं दौड़ पाते। इंडिया गेट पर सुबह की सैर के लिए लोग आते हैं।
#WATCH | Delhi: A layer of smog envelops the capital city as pollution levels continue to remain high.
(Drone visuals from Sarai Kale Khan shot at 7.15 am) pic.twitter.com/kENyyq4osA
— ANI (@ANI) November 16, 2024
मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदूषकों के प्रभावी फैलाव के लिए मौसम संबंधी परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हिमालय क्षेत्र में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। इससे हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने लगी है। इससे दिल्ली से सटे पंजाब और हरियाणा के ऊपर जमा प्रदूषण दिल्ली की तरफ रुख कर गया है। इस दौरान सतह पर चलने वाली हवा की गति भी धीमी रही। इससे प्रदूषक दूर तक नहीं फैल सके।
#WATCH | Delhi: A layer of smog envelops the capital city as pollution levels continue to remain high.
(Drone visuals from AIIMS shot at 6.45 am) pic.twitter.com/hYa1ZgyFBi
— ANI (@ANI) November 16, 2024
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||