Image Slider





-रात्रि अभियान में आबकारी विभाग की टीम ने दबोचे हरियाणा-यूपी दो शराब तस्कर

उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। जिले में शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया एक तस्कर को हरियाणा शराब की तस्करी कर रहा था, तो दूसरा क्षेत्र की लाइसेंसी दुकान से ही शराब खरीद कर उसे बेचने का काम करता था। जिले से शराब तस्करों का सफाया करने के लिए आबकारी विभाग की टीमें दिन के साथ रात में भी अभियान चलाकर कार्रवाई को धार दे रही है। रात्रि अभियान के तहत एक तरफ शराब तस्करों पर कार्रवाई हो रही है तो दुसरी ओर लाइसेंसी दुकानों पर ग्राहकों से अवैध रूप से वसूली करने वाले विक्रेताओं पर भी कार्रवाई की जा रही है। जिले में इन दिनों जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम भी चुनाव और त्योहारी सीजन को सकुशल संपन्न कराने के बाद राहत की सांस नहीं लेती नजर आ रही है। आबकारी विभाग की टीम के सामने कभी भी कोई एक चुनौती नहीं होती है।

एक चुनौती खत्म नहीं होती है कि दूसरी चुनौती का सामना करने की तैयारियां पहले से ही शुरु हो जाती है। त्योहारी सीजन के बाद शादी का सीजन शुरू हो गया है और उसके बाद क्रिसमस और फिर नववर्ष की धूम रहेंगी। जिसमें शराब तस्करी की आशंका ज्यादा रहती है। शराब तस्करों से निपटने के लिए आबकारी अधिकारी अपनी ठोस रणनीति के तहत बाहरी शराब माफिया हो या फिर छोटे शराब तस्कर पर अपना लगातार शिकंजा कसे हुए है। आबकारी अधिकारी की सख्ती का ही परिणाम है कि जिले में अब शराब माफिया अपना अवैध शराब का धंधा करने की सोचना तो दूर की बात है कि कदम रखने से भी डरते नजर आते है। आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में इन दिनों आबकारी विभाग की टीमें भी अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। शराब तस्करों पर कार्रवाई करने से ज्यादा उनके अंदर डर होना बेहद जरूरी है।

क्योंकि शराब तस्करी के मामले में पकड़े गए कुछ तस्करों ने तो अवैध शराब के कारोबार से तौबा कर लिया है, मगर कुछ तस्कर आज भी जेल से छूटकर आने के बाद शराब तस्करी का काम फिर से शुरु कर दिया है। ऐसे में आबकारी विभाग ने भी कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए शराब तस्करी के मामले में बंद तस्करों पर अपना हंटर चलाना शुरु कर दिया है। अगर कोई भी व्यक्ति शराब तस्करी करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे अब आसानी जमानत नहीं मिलेगी, कम से कम 6 माह या फिर उससे अधिक 1 साल की जेल की हवा खानी पड़ेगी। इसके लिए आबकारी विभाग खुद पैरवी करता नजर आएगा। इन सबके बीच में शराब तस्करों के नेटवर्क को तोडऩे के लिए उनके संपर्क में आने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करने की आबकारी विभाग ने योजना तैयार कर ली है।

जिला आबकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार कार्रवाई कर रही है। साथ ही लाइसेंसी दुकाने बंद होने के बाद अवैध रुप से शराब तस्करी करने वाले तस्करों पर नकेल कसने के लिए टीमें रात्रि अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है। रात्रि अभियान के तहत लाइसेंसी दुकानें शत-प्रतिशत बंद है कि नहीं इसकी जांच करने के साथ ही चोरी-छिपे शराब तस्करी करने वाले तस्करों कार्रवाई की जा रही है। बुधवार रात को आबकारी निरीक्षक गौरच चन्द की टीम द्वारा थाना फेज 1 स्थित सेक्टर 8 बस स्टैंड के पास अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे संतोष चौधरी पुत्र भूपेंद्र को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से हरियाणा मार्का ऑफिसर चॉइस ब्लू विदेशी शराब ब्रांड के 12 अद्धे व इंपीरियल ब्लू विदेशी शराब ब्रांड के 10 अद्दे धारिता 375 एमएल कुल 22 अद्धे बरामद किया गया। पकड़ा गया हरियाणा से शराब तस्करी कर क्षेत्र में चोरी-छिपे अवैध रुप से शराब बेच रहा था।

वहीं गुरुवार सुबह आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द की टीम ने थाना फेज-1 स्थित सेक्टर सेक्टर-4 पार्क के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे प्रवेश आलम पुत्र शौकत आलम को गिरफ्तारी किया गया। जिसके पास से यूपी मार्का कटरीना देशी शराब ब्रांड के 35 पौवे धारिता 200 एमएल बरामद किया गया। पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि जिले में अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले हो या फिर सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले शौकीनों पर कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग की टीमें रात्रि अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है। इस दौरान लाइसेंसी विक्रेताओं पर भी नजर बनाए रखने के लिए लगातार चेकिंग एवं निरीक्षण किया जा रहा है। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||