-16 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 60 किलोग्राम लहन को किया नष्ट
-महुआ अवैध शराब के धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी अधिकारी ने बदला कार्रवाई का ट्रेंड
उदय भूमि
लखनऊ। जिले में महुआ अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम इस तरह से हावी होती नजर आ रही है कि दिन हो या फिर रात बिना देखें दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक आबकारी विभाग की कार्रवाई महुआ अवैध शराब के खिलाफ दिन में या फिर तड़के सुबह ही देखने को मिलती है। मगर इस बार आबकारी अधिकारी ने कार्रवाई का तरीका बदल दिया है। देहात क्षेत्र में होने वाले महुआ अवैध शराब के खिलाफ अब दिन के साथ रात में भी आबकारी विभाग की टीमें कार्रवाई करेंगी। जिसके लिए देहात क्षेत्र के सर्किल ऑफिसरों को आबकारी अधिकारी ने सख्त निर्देश दिए है। महुआ अवैध शराब के धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए पहले उनकी जड़ों पर प्रहार किया जाए। इसके लिए सिर्फ एक दो दिन कार्रवाई से काम नहीं चलेगा। कार्रवाई को धार देने के लिए टीमों को लगातार कार्रवाई और दिन-रात निगरानी रखने की जरुरत है। आबकारी अधिकारी की सख्ती को देख आबकारी निरीक्षकों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में मोर्चा संभाल लिया है। इसी क्रम आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार रात को मुखबिर की सूचना पर देहात क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। दबिश में टीम को अवैध शराब से भरी बोतल और लहन बरामद हुआ। वहीं अवैध शराब के निर्माण में इस बार एक तस्कर को भी रंगेहाथ पकड़ लिया गया। वहीं रात में अचानक दबिश देने पहुंची आबकारी विभाग की टीम को देख कर हड़कंप मच गया।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। देहात क्षेत्र में होने वाले महुआ अवैध शराब के निर्माण को रोकने के लिए कार्रवाई का दायरा बढ़ा दिया गया है। क्योंकि देहात क्षेत्र में महुआ अवैध शराब का निर्माण तस्कर रात के अंधेरे में ही करते है। इसलिए अवैध शराब के निर्माण को रोकने के लिए टीमों को रात में भी अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से शिकंजा कसने के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है।
गुरुवार रात को आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह की टीम द्वारा थाना बंथरा अंतर्गत संदिग्ध ग्राम दरियापुर और ग्राम बनिया खेड़ा में संदिग्ध घरों, संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। इस दौरान टीम को मौके से लगभग 16 लीटर अवैध कच्ची शराब और 60 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। लहन को मौके पर नष्ट करते हुए अवैध शराब का निर्माण करने वाले तस्कर सुनील पुत्र लाल बहादुर निवासी बनिया खेड़ा बंथरा लखनऊ को भी गिरफ्तार किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के निर्माण को रोकने और कार्रवाई के लिए टीम को सख्त निर्देश दिए गए है। दिन में कार्रवाई के साथ रात में भी लगातार कार्रवाई की जाए। जब टीम द्वारा लगातार कार्रवाई होती रहेगी तो इससे अवैध शराब का निर्माण करने वालों में डर बना रहेगा और इस तरह के कार्यों से दूर रहेंगे।
शराब की दुकान पर आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के साथ आबकारी विभाग की टीम लाइसेंसी शराब की दुकानें और बार, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को आबकारी निरीक्षक विजय राठी की टीम द्वारा मीना बेकरी चौराहे पर स्थित विदेशी मदिरा, देशी मदिरा, बीयर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। साथ ही दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग भी कराई गई। शराब दुकान के आस-पास खुली अन्य दुकानों की भी चेकिंग की गई। दुकान में रखे स्टॉक रजिस्टर की जांच करते हुए विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि दुकान पर आने वाले ग्राहकों से उचित व्यवहार करें और शराब पर ओवर रेटिंग भी बिल्कुल भी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई।
विक्रेताओं को सीसीटीवी कैमरा का 24*7 संचालन करने, पॉश मशीन से बिक्री करने के साथ अधिक से अधिक ऑनलाइन पेमेंट लेने के लिए निर्देश दिए गए। साथ ही विक्रेताओं और ग्राहकों से भी अपील की गई कि वह खुद भी अपने आसपास होने वाले अवैध शराब से संबंधित गतिविधियों की जानकारी विभाग से साझा करें। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में आप सभी का सहयोग बेहद जरुरी है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर खुले में शराब का सेवन करने वालों को भी चेतावनी दी गई कि खुले मेें शराब का सेवन करना दंडनीय अपराध है। दुकान से शराब खरीदने के बाद घर पहुंचकर सुरक्षित रुप से इसका सेवन करें। इसके अलावा आबकारी निरीक्षक अरविंद बघेल की टीम द्वारा विभूतिखंड गोमतीनगर स्थित एफएल-6 होटल बार अनुज्ञापनों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक की जांच की गई और बार संचालकों को शत प्रतिशत पॉश मशीन से बिक्री करने, समय सीमा का अनुपालन करने और बार नियमावली का पूर्ण रूप से पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||