-रालोद के प्रदेश अध्यक्ष ने संजीव शर्मा को भारी वोटों से जिताने की अपील
गाजियाबाद। प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा-राष्ट्रीय लोकदल सभी सीटों पर जीत दर्ज कराएगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास के मुद्दों पर जनता साथ है। यह बातें बुधवार को नवयुग मार्केट स्थित भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के चुनाव कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी रामशीष राय ने कहीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में भाजपा और लोकदल के प्रत्याशियों का ही पलड़ा भारी है। जनता किसी बहकावे में नहीं आकर मुख्यमंत्री योगी के विकास के मुद्दों पर साथ है। उनके हाथों को मजबूती देने के लिए उपचुनाव की सभी सीटों पर जनता जनार्दन भारी जन समर्थन दे रही है। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामशीष राय ने भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी संजीव शर्मा को भारी वोटो से जिताने की अपील की। उन्होंने रालोद के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बूथ पर नजर रखने और संगठन में जिम्मेदार पदाधिकारी को योजना बनाकर कार्य करने का आहवान किया। उत्तर प्रदेश की जनता एनडीए प्रत्याशी के साथ है।
जिसकी वजह से एनडीए के सभी प्रत्याशी उप चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में एनडीए का पलड़ा भारी है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में कानून-व्यवस्था जहां पटरी पर आई है,वहीं प्रदेश विकास की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है। रामाशीष राय ने कहा कि यूपी का माहौल बिगाडऩे की कुछ समय से प्रयास किया जा रहा है। जनता में भ्रम और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है। लेकिन प्रदेश की जनता अब भ्रम और भय के माहौल से बाहर निकल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में एनडीए पुरानी गलतियों से सीख लेगी और भारी मतों से जीतेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रालोद के कार्यकर्ता एनडीए के प्रत्याशियों को जिताने में उत्साह है और वह पूरी लगन से उसे जिताने में जुटे हैं। उपचुनाव के संयोजक पूर्व महापौर आशु वर्मा ने कहा कि रालोद कार्यकर्ताओं में चुनाव के दौरान रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने ऊर्जा भरने का जो कार्य किया है उसका चुनाव के नतीजों पर सीधा असर पड़ेगा। रालोद की महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और चौधरी जयंत सिंह को मजबूती प्रदान करने के लिए भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को भारी मतों से जिताने के लिए चुनाव में जुटने का आहवान किया।
पूर्व महापौर एवं चुनाव संयोजक आशु वर्मा ने कहा कि भाजपा का होश और रालोद का जोश गाजियाबाद की जीत को ऐतिहासिक बनाने का काम करने जा रहा है। हम एक और एक दो नहीं एक और ग्यारह होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया एनडीए गठबंधन प्रत्याशी की जीत का अभेद आधार भाजपा व रालोद कार्यकर्ताओं की सूझबूझ और मिलजुलकर कार्य करने के आधारभूत है। दोनों को मिलकर लक्ष्य भेदना है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रालोद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू, प्रदेश महासचिव रविंद्र चौहान, लोकेश चौधरी, सामंत शेखरी, रामकुमार पंवार,राजू गौतम, हरेंद्र चौधरी, केदार सिंह, सुमन अग्रवाल, अभिषेक त्यागी, सुधीर तोमर, एसएन यादव एवं भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी,पूर्व अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सहकारी क्रय-विक्रय समिति के चेयरमैन वीरेंद्र सारस्वत,सोनू आदि उपस्थित रहे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||