नई दिल्ली. गुस्से का इजहार करना कोई जोस बटलर से सीखे. राजस्थान रॉयल्स ने बटलर को टीम के लिए अच्छा करने के बाद रिटेन नहीं किया था तो संकेत मिलने लगे थे कि बटलर इसका जवाब तो देंगें. पर जवाब इतना लंबा होगा ये किसी ने सोचा नहीं था . ओवल के मैदान पर इंग्लिश कप्तान बटलर ने बांए हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती की गेंद पर साल का सबसे लंबा छक्का जड़ दिया. ये छक्का 115 मीटर का था और गेंद मैदान से काफी दूर सड़कों पर मिली.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर टी20 वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से वह वापस लौटे. सीरीज के पहले मैच में बटलर का बल्ला शांत रहा. रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर बटलर गोल्डन डक हो गए. सीरीज के दूसरे मैच में वह मैदान पर उतरे तो इंग्लैंड का स्कोर जीरो रन पर एक विकेट था. यहां से जोस बटलर ने मोर्चा संभालकर टीम को जीत दिलाई.
बटलर ने बॉल को मैदान के बाहर फेंका
जब बटलर का बैट बोलता है तो गेंदबाज की बोलती बंद हो जाती है .इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन से पहले विराट रूप दिखाते हुए बटलर ने 45 गेंदों पर 83 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया. इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान ने 184.44 के स्ट्राइक रेट से आठ चौके और छह छक्के मारे. बटलर ने स्पिनर गुणाकेश मोटी की गेंद पर क्रीज़ के बाहर निकालकर जोरदार शॉट लगाया जो मैदान के बाहर जाकर गिरा. यह छक्का 115 मीटर का था. टी 20 वर्ल्ड कप में भी बटलर 104 मीटर का लंबा छक्का लगा चुके है.
बटलर पर बरसेगा पैसा
राजस्थान रॉयल्स ने बटलर को रिटेन नहीं किया है अब बटलर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइज़ 2 करोड़ रखा है। ऐसे में उनपर जमकर पैसा बरस सकता है। इस पारी के बाद कई फ्रेंचाइजी उन पर बोली लगाने के लिए बेताब होंगी। वैसे भी बटलर का रिकॉर्ड आईपीएल में बेमिसाल है . बहुत कम बल्लेबाज ऐसे है जो 175 के स्ट्राइक रेट के आस पास बल्लेबाजी करते है . इसीलिए ये कहने में कोई गुरेज नहीं कि बटलर का बैंक बैलंस इस साल कई गुना बढ़ने वाला है .
Tags: England vs west indies, IPL, Jos Buttler, Rajasthan Royals
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 19:04 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||