Image Slider

-शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं पर चलेगा आबकारी विभाग का चाबुक
-आबकारी विभाग की टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, लाइसेंसियों में मचा हड़कंप

उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के बाद शराब की दुकानों पर होने वाली ओवर रेटिंग को रोकने के लिए आबकारी अधिकारी खुद ग्राहक बनकर दुकानों की जांच कर रहे है। अंग्रेजी हो या फिर देसी शराब दुकान सभी दुकानों में प्रिट रेट से एक रुपये भी अधिक वसूल करने वाले विक्रेताओं पर नकेल कसने के लिए आबकारी अधिकारी ने सभी टीमों को सख्त निर्देश दिए है कि किसी के भी क्षेत्र में अगर शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग से संबंधित शिकायत मिली और शिकायत की जांच में लापरवाही सामने आई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपने लाभ के लिए विभाग की छवि धूमिल करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। जिले में अगर शराब का कारोबार करना है तो नियमानुसार करना होगा, नहीं तो लाइसेंस निरस्त करने में बिल्कुल भी देरी नहीं की जाएगी। गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वसूली गैंग हावी होता नजर आ रहा है। वसूली गैंग दिन हो या फिर रात शराब की दुकानों पर पहुंच कर उनकी वीडियो बनाने का काम कर रहा है।

वीडियो बनाने के बाद यह गैंग सोशल मीडिया पर वायरल कर वसूली करने का प्रयास या फिर शराब विक्रेताओं की पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है। आबकारी अधिकारी के स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी शराब विक्रेता अगर अवैध वसूली करता है या फिर गलत व्यवहार करता है तो इसकी सूचना आबकारी विभाग को दें। आबकारी विभाग इस पर कार्रवाई भी करेगा। मगर यह वसूली गैंग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उल्टा विक्रेताओं से ही अवैध वसूली का प्रयास करता है। वसूली गैंग को पकड़ने और शराब विक्रेताओं को सबक सिखाने के लिए आबकारी अधिकारी अब खुद दुकानों पर पहुंच कर इसकी जांच कर रहे है। जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बिक्री की तो विक्रेता के साथ-साथ लाइसेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी और ओवर रेटिंग के मामलों को रोकने में नाकाम इंस्पेक्टरों पर भी कार्रवाई तय है। आबकारी अधिकारी के सख्त निर्देश के बाद सभी आबकारी निरीक्षकों में हड़कंप मच गया है। सभी इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेत्र की लाइसेंसी दुकानों का औचक निरीक्षण करने के साथ गुप्त टेस्ट परचेजिंग करा रहे है और विक्रेताओं को भी हिदायत दी जा रही है। शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक वसूली की तो संबंधित के खिलाफ की जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में त्योहारी सीजन समाप्त होने के बाद टीम शादी सीजन में होने वाली अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए कार्रवाई कर रही है। इस बीच शराब की दुकानों पर होने वाली ओवर रेटिंग को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार दिन-रात शराब की दुकानों की चेकिंग और गुप्त टेस्ट परचेजिंग करा रही है। जिससे यह स्पष्ट हो सकें कि कोई विक्रेता एमआरपी से अधिक शराब की बोतल पर वसूली तो नहीं कर रहा है। साथ ही दुकानों से शराब खरीद कर आ रहे ग्राहकों से भी इसकी पुष्टि की जा रही है। साथ ही खुद भी आबकारी निरीक्षकों के साथ या फिर अकेले दुकानों की चेकिंग कर रहे है। अवैध शराब के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ की जा रही कार्रवाई को ओवर रेटिंग की शिकायतों पर भी लागू किया गया है।

रविवार को आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द, डॉ. शिखा ठाकुर, आशीष पाण्डेय, अभिनव शाही, चन्द्रशेखर सिंह, नामवर सिंह एवं रवि जायसवाल की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश देने के साथ-साथ शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया। स्टाक व बिक्री रजिस्टरों का मिलान कराया गया है। दुकानों में रखी शराब की शीशियों की जांच की गई है। हालांकि चेक में कहीं भी मिलावट नहीं पाई गई है। हिदायत दी कि किसी भी ग्राहक को निर्धारित मात्रा से अधिक शराब की बिक्री न करें। इसका उल्लंघन करने पर लाइसेंस निरस्त कराने के साथ ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। औद्योगिक क्षेत्र के तिलपता कंटेनर डिपो, देवला, गुलिस्तानपुर, मकोड़ा (क)  स्थित देशी, विदेशी, बियर की दुकानों का निरीक्षण एवं कैंटीन की गहनता से चेकिंग की गई। सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज भी लगातार कराया जा रहा है। निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री न हो साथ ही सभी दुकानों पर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सहित संचालित हो रही हैं या नहीं सुनिश्चित किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी ने अनुज्ञापियों और विक्रेताओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक वसूली बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही ध्यान रखें के दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से भी अपना व्यवहार उचित रखें। किसी भी ग्राहक से अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई भी व्यक्ति बेवजह आपको परेशान और ब्लैकमेल के उद्देश्य से अवैध रूप से किसी भी प्रकार की मांग करता है तो इसकी शिकायत संबंधित इंस्पेक्टर से करें या फिर आबकारी कार्यालय आकर मुझसे कर सकते है।

वहीं अनुज्ञापियों को भी सख्त निर्देश दिए कि दुकानों पर मौजूद रहकर खुद भी विक्रेताओं के कार्यों की देखरेख करें। जिससे नियमानुसार शराब की बिक्री हो सकें। वहीं जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की लगातार जांच की जा रही है। जांच में अभी तक किसी भी विक्रेता द्वारा ग्राहक से अवैध वसूली की शिकायत नहीं हो सकी है। मगर जांच के दौरान कुछ विक्रेताओं ने बताया कि कुछ लोग वीडियो बनाकर अवैध वसूली का प्रयास करते है। जिसके लिए आबकारी विभाग की टीम जांच कर रही है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||