भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल के बाद पहली बार मुकाबला खेला जाना था. हर किसी को इस टक्कर का इंतजार था कि मेजबान टीम क्या फाइनल की हार का बदला भारतीय टीम से ले पाएगी. मैच के नतीजे ने बताया दिया कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड चैंपियन क्यों बनी. 4 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 61 रन की बड़ी जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बनाई. संजू सैमसन ने शानदार शतक जमाया जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट चटकाए. 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 141 रन पर सिमट गई.
गेंद लेकर भागा शख्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान हार्दिक पंड्या को एक ओवर में दो लगातार छक्के लगे. गेराल्ड कोएत्जी ने पारी का 16वां ओवर करने आए हार्दिक को चौथी और पांचवीं गेंद पर दो जोरदार छक्के लगाए. इस दौरान एक छक्का तो इतना जोरदार था कि गेंद स्टेडियम पार करती हुई सड़क पर जा गिरी. वहां मौजूद एक शख्स ने उसे उठाया और लेकर भाग निकला.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||