———–

गाजियाबाद में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। स्थिति यह है कि बदमाश खुद पुलिस बनकर घूम रहे हैं और वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इंदिरापुरम में एक ऐसा ही प्रकरण सामने आया है। दो बदमाशों ने खुद को पुलिस बताया और दवा लेकर लौट रहीं मां-बेटी को रोका। उन्होंने बुजुर्ग महिला के हाथों से हीरे की दो अंगूठियां उतरवा लीं। कथित पुलिस वालों ने महिला को लूट होने का डर दिखाकर अंगूठियां ठग लीं, जिसका पता महिला को तब चला जब उनके पर्स में कागज और पत्थर मिले।

 

इंदिरापुरम के नीति खंड-एक निवासी प्रमिता अरोड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी मां के साथ दवा लेकर लौट रही थीं। घर से कुछ ही दूरी पर दो युवक आए, जिन्होंने बताया कि वे पुलिस वाले हैं और महंगी अंगूठियां पहनकर चलना सुरक्षित नहीं है। प्रमिता के मुताबिक, बदमाशों ने उनकी मां को हीरे की अंगूठियां उतारकर पर्स में रखने की सलाह दी। जब मां अंगूठियां पर्स में रख रही थी, तो बदमाशों ने पर्स ले लिया और एक्टिंग करते हुए अंगूठियां ठग लीं। मां ने पर्स संभाल लिया, लेकिन जब उन्होंने पर्स खोला, तो उसमें कागज और पत्थर मिले। यह देखते ही उन्हें समझ में आ गया कि उनके साथ ठगी हो चुकी है, लेकिन तब तक ठग फरार हो चुके थे। प्रमिता ने इंदिरापुरम थाने जाकर पुलिस को तहरीर दी और मुकदमा दर्ज कराया।

 

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि ठगों की पहचान हो सके।  

 

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।