- Hindi News
- Career
- Indian Universities Listed In QS University Ranking Top 100 Universities 2024
- कॉपी लिंक
बुधवार 6 नवंबर 2024 को QS एशिया रैंकिंग 2025 जारी की गई। QS रैंकिंग में भारत के 5 आईआईटी संस्थानों को टॉप 100 में शामिल किया गया है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी भी टॉप 100 की लिस्ट में है। रैंकिंग 2025 में आईआईटी दिल्ली की रैंक में सुधार हुआ है। इस रैंकिग में IIT दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे को पीछे छोड़ते हुए भारत की टॉप रैंक यूनिवर्सिटी बन गया है। एजुकेशन एनालिसिस कंपनी ‘क्वाक्वेरेली साइमंड्स’ की क्यूरेट की गई इस साल की रैंकिंग का ये 16वां वर्जन है।
भारत की सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटीज को मिली रैंकिंग QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के कुल 162 हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट (HEI) को इस रैंकिंग में शामिल किया गया है। इसमें 21 इंस्टीट्यूट्स पहली बार शामिल हुए हैं। रैंकिंग में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा चीन के 135 कॉलेज हैं, वहीं जापान 115 यूनिवर्सिटीज के साथ तीसरे नंबर पर है। चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी, पूरी लिस्ट में टॉप पर है, जिसको 100 परसेंट स्कोर मिला है।
QS एशिया रैंकिंग 2025 टॉप यूनिवर्सिटीज
रैंकिंग पैरामीटर के लिए जरूरी फैक्टर
ये रैंकिंग यूनिवर्सिटीज को कुछ पैरामीटर्स पर दी जाती है।
- एकेडमिक रेपुटेशन
- फैकल्टी-स्टूडेंट रेश्यो
- इंटेरनेशनल रिसर्च वर्क
- एंप्लॉयर रेपुटेशन
- इनबाउंड और आउटबाउंड एक्सचेंज
- पीएचडी फैकल्टी
- इंटेरनेशनल इंगेजमेंट
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग
क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS), हर साल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी करती है। इसकी स्थापना साल 1990 में हुई थी। यह हायर एजुकेशन और करियर इन्फॉर्मेशन के लिए एक स्पेशलिस्ट एनालिस्ट और सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है।
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टॉप 5 रैंकिंग
मैट्रिक्स QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 की प्रोपराइटरी मेट्रिक्स में एम्प्लॉयबिलिटी, एंटरप्रेन्योरशिप, रिटर्न ऑन इंवेस्टमेंट (ROI), थॉट लीडरशिप और डायवर्सिटी को शामिल किया गया है।
- एम्प्लॉयबिलिटी : इसका मतलब स्टूडेंट के उन विशेषताओं से है जो उनको रोजगार हासिल करने और बनाए रखने में सक्षम बनाती हैं।
- एंटरप्रेन्योरशिप : किसी नए ऑर्गनाइजेशन को शुरू करने की भावना को एंटरप्रेन्योरशिप कहते हैं। इसमें एक ऐसे नए आइडिया पर काम किया जाता है, जिसे बाद में एक बड़े बिजनेस में बदला जाता है।
- रिटर्न ऑन इंवेस्टमेंट (ROI) : यह एक परफॉरमेंस मेजरमेंट है, जिसका इस्तेमाल एफिशिएंसी और प्रॉफिटेबिलिटी का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा, इसका उपयोग अलग-अलग इंवेस्टमेंट की एफिशिएंसी की तुलना करने के लिए किया जाता है।
- थॉट लीडरशिप : एक थॉट लीडरशिप को एक ऐसे व्यक्ति या फर्म के रूप में बताया जाता है, जिसे किसी खास क्षेत्र में अथॉरिटी की मान्यता मिली हुई है।
- डायवर्सिटी या विविधता : किसी इंस्टीट्यूट में विभिन्न सामाजिक और जातीय बैकग्राउंड और विभिन्न जेंडर या सेक्सुअल ओरिएंटेशन से जुड़े लोगों को शामिल करने या शामिल करने की सोच और क्षमता ही उसकी विविधता है।
QS टॉप रैंक कॉलेजों में कैसे मिलेगा एडमिशन
1.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई
IIT बॉम्बे में डिजाइनिंग की पढ़ाई के लिए अलग से डिजाइन स्कूल है। इसे IIT बॉम्बे इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर स्कूल ऑफ डिजाइन (IDC) के नाम से जाना जाता है। यहां इंडस्ट्रियल डिजाइन, कम्युनिकेशन डिजाइन, एनीमेशन, इंटरैक्शन डिजाइन, मोबिलिटी एंड व्हीकल डिजाइन जैसे अलग-अलग डिपार्टमेंट्स हैं।
कोर्सेज : IDC बॉम्बे से BDes, MDes, MDes बाय रिसर्च और PhD प्रोग्राम जैसे सभी कोर्सेज कर सकते हैं। इसके अलावा अलग से माइनर प्रोग्राम में भी एडमिशन ले सकते हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन : IIT बॉम्बे के डिजाइन स्कूल में 12वीं के बाद UCEED और ग्रेजुएशन के बाद CEED एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। इसके बाद IDC एडमिशन टेस्ट और इंटरव्यू के बाद फाइनल सिलेक्शन होता है।
इंस्टीट्यूट से 5 साल का BArch कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा मास्टर ऑफ सिटी प्लानिंग (MPlan) का कोर्स भी कर सकते हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: BArch कोर्स में एडमिशन के लिए JEE एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी है। वहीं, MPlan कोर्स में एडमिशन के लिए GATE एग्जाम का स्कोर जरूरी है।
2.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
IISc में 40 से ज्यादा एकेडमिक डिपार्टमेंट्स हैं और एकसाथ करीब 4000 स्टूडेंट्स पढ़ाई और रिसर्च करते हैं। इंस्टीट्यूट के सभी डिपार्टमेंट साइंस या इंजीनियरिंग फैकल्टी में आते हैं।
इंस्टीट्यूट में बायोलॉजिकल साइंसेज, मैकेनिकल साइंसेज, इलेक्ट्रिकल साइंसेज जैसे डिपार्टमेंट्स में सेंटर फॉर इंफेक्शियस डिजीज रिसर्च, डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी एंड सेल बायोलॉजी, डिपार्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग, सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज जैसी यूनिट्स हैं।
कोर्सेज: इंस्टीट्यूट में 4 साल का बैचलर ऑफ साइंस (रिसर्च) प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। इस प्रोग्राम में पहले तीन सेमेस्टर्स में बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, अर्थ साइंस जैसे सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन ले सकते हैं।
इसके अलावा साइंस स्ट्रीम से जुड़े किसी भी सब्जेक्ट में इंटीग्रेटेड PhD प्रोग्राम में भी एडमिशन ले सकते हैं। बायोलॉजिकल, केमिकल, और फिजिकल साइंसेज में 15-18 और मैथमेटिकल साइंसेज में 12-15 स्टूडेंट्स का इंटेक है।
इसके अलावा इंस्टीट्यूट में MTech, MDes, मास्टर्स ऑफ मैनेजमेंट, रिसर्च और एक्सटर्नल रजिस्ट्रेशन प्रोग्राम (ERP) प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: 12वीं के बाद KVPY, IIT JEE, NEET जैसे एग्जाम के बाद बैचलर्स कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। BTech और BArch कोर्सेज में GATE, JEST, CEED, CAT, GMAT जैसे एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी है। JAM या JEST के जरिए किसी भी रिसर्च और PhD प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।
3. दिल्ली यूनिवर्सिटी
दिल्ली यूनिवर्सिटी भारत की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में से एक मानी जाती हैं। जहां देश के सभी राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी स्टूडेंट्स हर साल एडमिशन लेते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा UG कोर्सेज के लिए और PG कोर्सेज में एडमिशन दिए जाने की प्रक्रिया अलग अलग है।
कोर्सेज
ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स के लिए, कई ऑप्शन देता है, , जिसमें LLB, BA(ऑनर्स), BSc(ऑनर्स), BCom ऑनर्स, BCom,BA,,BSc, BLEd , BEd,BPEd ,BMS, BBA फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस, बी. लिब जैसे कोर्स करवाता है।
कैसे मिलेगा एडमिशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) देना होता है। कुछ कॉलेजों में 12वीं के स्कोर के आधार पर भी एडमिशन मिलता है. इसके अलावा, दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग में बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी एडमिशन लिया जा सकता है।
टॉप कॉलेज की यह खबर भी पढ़ें…
कम्युनिकेशन & मीडिया के बेस्ट इंस्टीट्यूट्स:THI रैंकिंग में अन्ना यूनिवर्सिटी टॉप पर, शूलिनी यूनिवर्सिटी और जामिया भी लिस्ट में; जानें एडमिशन प्रोसेस
TIMES हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स (THE रैंकिंग) 2025 जारी हो चुकी है। रैंकिंग में कुल 115 देशों के 2092 इंस्टीट्यूट्स और यूनिवर्सिटीज को जगह दी गई है।
कम्युनिकेशन एंड मीडिया स्टडीज में देश में चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी टॉप पर है। पूरी खबर पढ़िए…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||