ऋषभ पंत ने मुंबई टेस्ट के दौरान दो अर्धशतकीय पारियां खेली थी. हालांकि, भारत को इसके बावजूद तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. भारत इसके साथ ही पहली बार घर में कोई टेस्ट सीरीज 0-3 से हारा. बहरहाल, लगातार दो फिफ्टी से ऋषभ पंत को रैंकिंग में फायदा हुआ जो संकेत है कि वह सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. अब ऋषभ पंत जुलाई 2022 में रैंकिंग में हासिल किए गए अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान से महज एक कदम पीछे है.
टेस्ट फॉर्मेट की इस रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल भी टॉप-10 में मौजूद हैं. हालांकि, वे एक पायदान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं. आईसीसी रैंकिंग में दिसंबर के महीने में ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के बीच भी टक्कर देखने को मिल सकती है. भारत 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा. इसका असर दिसंबर में जारी होने वाली रैंकिंग में दिखेगा.
न्यूजीलैंड ने मुंबई में 25 रन की करीबी जीत से सीरीज में वाइटवाश किया. इससे टॉप 10 टेस्ट में उनके बैटर्स की स्थिति भी सुधर गई है. डेरिल मिचेल आठ पायदान की छलांग से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने मुंबई टेस्ट में भारत के खिलाफ पहली पारी में 82 रन की पारी खेली. इससे वे टीम के साथी केन विलियम्सन (दूसरे स्थान) के साथ शामिल हो गये जो न्यूजीलैंड के टॉप-10 में मौजूद एकमात्र खिलाड़ी थे.
इंग्लैंड के जो रूट ने टॉप पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है. वे रैंकिंग की इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. केन जिसमें विलियम्सन दूसरे, हैरी ब्रुक तीसरे, जायसवाल चौथे और स्टीव स्मिथ पांचवें नंबर पर हैं.
Tags: ICC Ranking, ICC Rankings, Rishabh Pant
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||